16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश-राजस्थान में 120 रुपये हुआ पेट्रोल का भाव, यहां एक लीटर की कीमत सिर्फ 3 रुपये

Petrol-Diesel Price Today: दुनिया भर में पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही हैं. ऐसे में क्या आप यकीन कर सकते हैं कि कहीं 3 रुपये में एक लीटर पेट्रोल मिल जायेगा!

Petrol Price Today: मध्य प्रदेश और राजस्थान में कुछ जगहों पर पेट्रोल (Petrol-Diesel Price Today) के भाव 120 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं. दुनिया भर में पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही हैं. ऐसे में क्या आप यकीन कर सकते हैं कि कहीं 3 रुपये में एक लीटर पेट्रोल मिल जायेगा! आप भले यकीन न करें, लेकिन यह सच है.

आज भी दुनिया के सात देशों में पेट्रोल की कीमत 30 रुपये या उससे कम है. सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में है. यहां एक लीटर पेट्रोल का मूल्य महज 3 रुपये है. ईरान में भी पेट्रोल की कीमत बहुत कम है. यहां एक लीटर पेट्रोल आपको 4.50 रुपये में मिल जायेंगे. सीरिया में पेट्रोल की कीमत 17.35 रुपये प्रति लीटर है.

इस वक्त दुनिया के चार ऐसे देश हैं, जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 20 रुपये से ज्यादा है. अंगोला में 20.13 रुपये में पेट्रोल मिल रहा है, तो अल्जीरिया में 25.19 रुपये प्रति लीटर. कुवैत में पेट्रोल की कीमत महज 26.17 रुपये प्रति लीटर है, जबकि नाइजीरिया में पेट्रोल का भाव 30.17 रुपये प्रति लीटर है.

Also Read: पेट्रोल-डीजल और ‘टैक्स डकैती’: राहुल-प्रियंका ने पीएम मोदी सरकार पर लगाये गंभीर आरोप

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price Today) में कोई इजाफा नहीं किया गया. इसके पहले लगातार 5 दिन तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि की गयी थी. इसके बाद ही देश के कई शहरों में पेट्रोल का भाव 120 रुपये तक चला गया. सिर्फ अक्टूबर के महीने में 26 दिन में पेट्रोलियम कंपनियों ने 20 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाये हैं.

इसकी वजह से अक्टूबर में पेट्रोल की कीमतों में 5.15 रुपये का इजाफा हो चुका है, जबकि डीजल की कीमत भी 5 रुपये बढ़ गयी है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से भारत में भी पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं.

Also Read: लगातार 11वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के मूल्य, नये साल में बढ़ी पेट्रोल की 6.38 और डीजल की 6.73 रुपये कीमत

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 107.59 रुपये, तो डीजल का दाम 96.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मध्यप्रदेश के अनूपपुर और राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमतें 120 रुपये के करीब पहुंच गयीं. अनूपपुर में पेट्रोल 119.08 रुपये प्रति लीटर, तो डीजल 108.25 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पहली बार पेट्रोल 119.79 रुपये, तो डीजल 110.63 रुपये प्रति लीटर बिका.

चार बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम

  • Delhi Petrol 107.59 रुपये और Diesel 96.32 रुपये प्रति लीटर

  • Kolkata Petrol 108.11 रुपये और Diesel 99.43 रुपये प्रति लीटर

  • Mumbai Petrol 113.46 रुपये और Diesel 104.38 रुपये प्रति लीटर

  • Chennai Petrol 104.52 रुपये और Diesel 100.59 रुपये प्रति लीटर

ऐसे चेक करें आज के नये रेट्स

पेट्रोल-डीजल के भाव देश में हर दिन बदलते हैं. सुबह 6 बजे तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमत का अपडेट जारी करती हैं. घर से निकलने के पहले आप पेट्रोल-डीजल का रेट SMS के जरिये भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर सेंड कर दें. BPCL के उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें. HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. उस दिन का भाव आपको पता चल जायेगा.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें