21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PIB Fact Check : एसबीआई अपने ग्राहकों के पास पैन अपडेट कराने के लिए भेज रहा मैसेज? जानिए, क्या है सच्चाई

पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्विटर पर एसबीआई के ग्राहकों को अलर्ट करते हुए ट्वीट किया है कि एसबीआई के नाम से जारी एक फर्जी मैसेज ग्राहकों के पास भेजे जा रहे हैं, जिसमें एसबीआई के ग्राहकों से अपने खाते को ब्लॉक होने से बचाने के लिए अपना पैन नंबर अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है.

नई दिल्ली : क्या आप देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) के ग्राहक हैं? क्या आपके पास भी पैन (स्थायी खाता नंबर) अपडेट कराने के लिए एसबीआई की ओर से कोई मैसेज भेजा गया है? अगर आपके मोबाइल नंबर पर एसबीआई या फिर किसी भी बैंक की ओर से पैन अपडेट कराने संबंधी मैसेज भेजा रहा हो, तो आप उस पर ध्यान ही मत दीजिए. आपको ऐसा इसलिए बताया जा रहा है, क्योंकि आजकल ठगों ने बैंक ग्राहकों को चूना लगाने के लिए एक नया तरीका इजाद किया है.

ये ठग मोबाइल उपभोक्ताओं को झांसे में लेने के लिए पैन अपडेट कराने के लिए मैसेज भेज रहे हैं और इस मैसेज के अंत में एक लिंक या मोबाइल नंबर साथ में भेज रहे हैं. आप जैसे ही मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे या फिर मोबाइल नंबर पर संपर्क करेंगे, तो आपसे आपके खाते से जुड़ी तमाम जानकारियां मांगी जाएंगी. ऐसा करते ही आपके खाते में जमा रकम निकाल ली जाएगी और फिर आम हाथ मलते रह जाएंगे.

भारत सरकार के अधीन काम करने वाले प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) फैक्ट चेक ने ठगों और साइबर अपराधियों की ओर से एसबीआई ग्राहकों को मोबाइल नंबर पर पैन अपडेट कराने संबंधी भेजे जाने वाले मैसेज को लेकर अलर्ट किया है. पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में यह पाया है कि एसबीआई पैन अपडेट कराने के लिए अपने ग्राहकों को किसी प्रकार का मैसेज भेज ही नहीं रहा है.

क्या कहता है पीआईबी फैक्ट चेक

पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्विटर पर एसबीआई के ग्राहकों को अलर्ट करते हुए ट्वीट किया है कि एसबीआई के नाम से जारी एक फर्जी मैसेज ग्राहकों के पास भेजे जा रहे हैं, जिसमें एसबीआई के ग्राहकों से अपने खाते को ब्लॉक होने से बचाने के लिए अपना पैन नंबर अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है. पीआईबी एसबीआई के ग्राहकों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहता है कि अगर आपके पास व्यक्तिगत जानकारी या बैंक डिटेल साझा करने संबंधी मेल या मैसेज आता है, तो आप उस पर बिल्कुल ही ध्यान न दें.


पैन अपडेट नहीं कराता कोई बैंक

आपको बता दें कि पैन संबंधी मामला किसी बैंक के हाथ में नहीं होता, बल्कि पैन कार्ड आयकर विभाग की ओर से बनाया जाता है और आयकर विभाग पैन कार्डधारकों को उसे अपडेट करने संबंधी कोई मैसेज नहीं भेजता. साइबर अपराधी और ठग लोगों को झांसा देने के लिए बैंकों और आरबीआई तक का सहारा लेते हैं. देश का केंद्रीय बैंक आरबीआई समय-समय पर साइबर अपराधियों से बचाने के लिए चेतावनी जारी करता रहता है.

Also Read: Breaking News: एसबीआई ने डिपॉजिट पर ब्याज 0.05 फीसदी घटाया
ठगों का मैसेज आने पर क्या करें

पीआईपी फैक्ट चेक अपने ट्वीट में आगे कहता है कि आपके पास एसबीआई के नाम पर ठगों और साइबर अपराधियों का अगर कोई मैसेज आता है, तो इसके लिए आप तुरंत ही अपनी शिकायत दर्ज कराएं. इसके लिए आप report.phishing@sbi.co.in पर रिपोर्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें