21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप जानते हैं, किसानों के खाते में PM Kisan योजना का पैसा कैसे भेजती है सरकार? जानिए पूरी प्रक्रिया

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : देश के लाखों किसानों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद के तौर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं. उन्हें ये पैसे तीन किस्तों में दिए जाते हैं. किसानों को एक किस्त में 2000 रुपये सीधे उनके खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं. देश के लाखों किसानों को अब पीएम किसान के तहत 6 किस्तों के पैसे ट्रांसफर किए जा चुके हैं. अब 7वीं किस्त के पैसे भी एक-दो दिनों में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. दिसंबर के महीने में पीएम किसान की 7वीं किस्त के पैसे जारी होने हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सरकार किसानों के खातों में योजना का पैसा कैसे भेजती है?

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : देश के लाखों किसानों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद के तौर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं. उन्हें ये पैसे तीन किस्तों में दिए जाते हैं. किसानों को एक किस्त में 2000 रुपये सीधे उनके खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं. देश के लाखों किसानों को अब पीएम किसान के तहत 6 किस्तों के पैसे ट्रांसफर किए जा चुके हैं. अब 7वीं किस्त के पैसे भी एक-दो दिनों में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. दिसंबर के महीने में पीएम किसान की 7वीं किस्त के पैसे जारी होने हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सरकार किसानों के खातों में योजना का पैसा कैसे भेजती है? अगर नहीं जानते हैं, तो आइए बताते हैं पूरी प्रक्रिया…

किसानों के खातों ऐसे पैसा ट्रांसफर करती है सरकार

किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसे तभी दिए जाते हैं, जब राज्य सरकार आवेदन करने वाले किसान के रेवेन्यू रिकॉर्ड, आधार नंबर और बैंक खाता नंबर को सही पाकर उसे सत्यापित कर दे. कृषि स्टेट सबजेक्ट होने की वजह से किसानों को इस योजना का लाभ तब तक नहीं मिलता है, जब तक राज्य सरकारें उसके रिकॉर्ड को पूरी तरह सत्यापित न कर दें. राज्य सरकार की ओर से सत्यापित करने के बाद एफटीओ (FTO) यानी फंड ट्रांसफर ऑर्डर जारी होता है और तब केंद्र सरकार पैसा अकाउंट में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर देती है.

क्या है डीबीटी?

प्रत्यक्ष लाभ अंतरण या डीबीटी भारत सरकार का एक नया तंत्र है, जिसके माध्यम से लोगों बैंक खातों में रकम सीधे डाली जाती है. इसी डीबीटी के जरिए रसोई गैस उपभोक्ता और राशन कार्डधारकों को सब्सिडी का पैसा उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. डीबीटी के इस्तेमाल से बैंक खातों में सब्सिडी जमा करने से लीकेज, देरी, आदि कमियां खत्म हो गई हैं.

ऐसे चेक करें अकाउंट स्टेटस

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना होगा.

  • यहां आपको राइट साइड पर Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा.

  • इसके बाद Beneficiary Status में क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा.

  • इस नए पेज में आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर में से किसी एक ऑप्शन का चयन करना होगा.

  • आप कोई ऑप्शन चयन कर लीजिए और इसके बाद Get Data पर क्लिक करना है.

  • इसके बाद आपको ट्रांजेक्शन की पूरी जानकारी मिल जाएगी कि कौन सी किस्त आपके अकाउंट में कब आई और किस बैंक में क्रेडिट हुई है.

Also Read: PM Awas योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने में की चूक तो फिर नहीं मिलेगा यह फायदा

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें