pm kisan update kyc : केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के लिए कई तरह की योजना चलाती है जिसमें से एक योजना का नाम पीएम किसान सम्मान निधि है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को साल में छह हजार रुपये की मदद करती है. यह पैसे तीन किस्तों में किसानों के खाते में डायरेक्ट केंद्र सरकार भेजती है. अबतक पीएम किसान की 15 किस्त किसानों के खाते में आ चुकी है और उन्हें अगली किस्त यानी 16वीं किस्त का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फरवरी के अंत तक किसानों के खाते में पीएम किसान की 16वीं किस्त आ सकती है. हालांकि अगली किस्त को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
ई-केवाईसी नहीं करवाई तो…
पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी जरूरी है. केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि पीएम किसान योजना का लाभ सही लाभार्थी तक पहुंचे. किसी भी बिचौलिए की भागीदारी के बिना किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में पैसे पहुंचे, यह सरकार की पहली शर्त है. इसलिए ई-केवाईसी को जरूरी बताया गया है.
e-KYC करावाने के तरीके
यदि आपने e KYC अबतक नहीं करवाया है तो अभी तुरंत करवा लें. ऐसा ना हो कि केंद्र सरकार पैसे भेजे और आपके खाते में वो ना पहुंचे. eKYC करवाने के ये हैं तीन तरीके….
-
ओटीपी आधारित ई-केवाईसी जो पीएम-किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप के माध्यम से आप करवा सकते हैं.
-
बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) और राज्य सेवा केंद्र (एसएसके) पर यह सेवा उपलब्ध है.
-
फेस ऑथेंटिकेशन-आधारित ई-केवाईसी जो पीएम किसान मोबाइल ऐप पर आपको मिलेगी.
यदि आपको याद हो तो अंतरिम बजट के आने से पहले मीडिया में खबरें थीं कि केंद्र की मोदी सरकार पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 12 हजार रुपये कर सकती है. हालांकि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा बजट में इसपर कोई घोषणा नहीं की गयी जिससे किसान निराश हो गये. इसके बाद पीएम किसान योजना की राशि बढ़ाने पर पूछे सवाल का जवाब देते हुए कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.
Also Read: PM Kisan Update: 16वीं किस्त आने से पहले करवा लें ई-केवाईसी, यहां जानें 3 आसान प्रोसेस
कहीं आपका आवेदन रद्द तो नहीं हुआ ?
यदि आपके मन में सवाल है कि कहीं पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन रद्द तो नहीं हो गया? तो आइए आपको रिजेक्ट लिस्ट की जांच करने का तरीका बताते हैं.
-
पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें. वेबसाइट का यूआरएल https://pmkisan.gov.in/। ये रहा.
-
होमपेज ओपन हो जाएगा. वेबसाइट के होमपेज पर पहुंचने के बाद, “फार्मर कॉर्नर” के टैब पर जाएं.
-
यहां पर आपको “लाभार्थी स्थिति” या “स्वयं पंजीकृत/सीएससी किसानों की स्थिति” या कुछ इस तरह का ऑपशन दिखने लगेगा.
-
लाभार्थी स्थिति पर क्लिक करें. “लाभार्थी स्थिति” या उसका उपयोग ऑपशन पर क्लिक करें.
-
अब आप जानकारी भर दें. जैसे आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता विवरण.
-
कैप्चा भर दें.
-
सर्च बटन पर क्लिक करें. “सर्च” या “डेटा प्राप्त करें” बटन पर क्लिक कर दें.
-
आपके अनुरोध की स्थिति अब स्क्रीन पर दिखेगी. यदि आपका आवेदन रद्द हो गया है, तो वहां पर जिक्र होगा और रद्द का करण भी बताया गया होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.