PM Ujjwala Yojana: यदि आप भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana Updates) का लाभ लेना चाहते हैं तो आगे की खबर आपके काम की है. जी हां…केंद्र की मोदी सरकार कई योजना गरीबों के लिए चलाती है जिसमें से एक पीएम उज्ज्वला योजना है. इस योजना में मुफ्त में रसोई गैस का कनेक्शन गरीबों को उपलब्ध कराया जाता है.
यहां चर्चा कर दें कि भारत में अभी भी ऐसी महिलाओं की संख्या बहुत अधिक है, जिनके पास एलपीजी गैस सिलेंडर का कनेक्शन नहीं पहुंच पाया है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/index.aspx को अपने कंप्यूटर या फोन पर ओपन करने की जरूरत है. आपका गैजेट इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए.
-उज्ज्वला कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी (know your customer) जरुरी होता है.
-बीपीएल राशन कार्ड या किसी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया राशन कार्ड, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे होने का प्रमाण आपके पास हो.
-आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड की आपको जरूरत होगी.
-बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड की जरूरत होगी.
-एक पासपोर्ट साइज का फोटो अपने साथ रखें.
-सबसे पहले उज्जवला योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://www।pmuy।gov।in/hi/ को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें.
-यहां पर आपको इण्डेन, भारत गैस और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपी) के ऑप्शन नजर आयेंगे.
-आप अपनी सुविधा अनुसार को भी ऑप्शन चुनने का का करें.
-इसके बाद सावधानीपूर्वक सभी डिटेल्स भरने का काम करें.
-इसके आलावा आप चाहे तो फॉर्म डाउनलोड कर लें. इसे भरकर पास गैस एजेंसी डीलर के पास जमा भी कर सकते हैं.
-डॉक्यूमेंट वैरिफाई होने के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन जारी करने का काम किया जाएगा.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लाभार्थियों को एलपीजी का कनेक्शन उपलब्ध कराती है. यहां आपको यह बता दें कि इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को दिया जाता हैं. साथ ही आवेदक महिला की उम्र कम से कम 18 साल होनी ही चाहिए. इसके अलावा यदि एक ही घर में इस योजना के तहत कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन होगा तो उन्हें सरकार की ओर से इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.