22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PNB ने 7 दिन से 10 साल तक की एफडी रेट में किया बदलाव, बुजुर्गों को मिलेगा विशेष फायदा, जानिए कैसे?

पीएनबी ओर से एफडी की ब्याज दरों में किया गया संशोधन 1 अगस्त 2021 यानी रविवार से लागू हो गया है.

PNB FDs latest rates : देश के बड़े सरकारी बैंकों में शुमार पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) के खाताधारकों के लिए एक बहुत बड़ी खबर है. पीएनबी ने एक बार फिर एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) की संशोधन किया है. बैंक की ओर से 7 दिन से 10 साल तक एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है. इस समय पीएनबी अपने खाताधारकों को एफडी पर 2.9 फीसदी से लेकर 5.25 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दे रहा है. ब्याज दरों में बदलाव के बाद उसके खाताधारकों को ज्यादा फायदा मिलने के आसार हैं. खासकर, बुजुर्गों को विशेष फायदा मिल सकता है. आइए, जानते हैं कैसे…?

1 अगस्त 2021 से संशोधित ब्याज दर लागू

आपको यह भी बता दें कि पीएनबी ओर से एफडी की ब्याज दरों में किया गया संशोधन 1 अगस्त 2021 यानी रविवार से लागू हो गया है. बैंक की ओर से 7 से 45 दिन के एफडी पर 2.9 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. इसके अलावा, 1 साल से कम समय के लिए फिक्सड डिपॉजिट पर आपको 4.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

बुजुर्गों को मिलेगा विशेष फायदा

सबसे बड़ी बात यह है कि पीएनबी वरिष्ठ नागरिकों को एफडी करने पर विशेष लाभ दे रहा है. पीएनबी अपने बुजुर्ग ग्राहकों को 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज का फायदा दे रहा है. बैंक की ओर से 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 3.4 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज देगा.

किस अवधि के लिए कितना ब्याज?

  • 7 से 45 दिन के एफडी पर 2.9 फीसदी ब्याज

  • 46 से 90 दिन के एफडी पर 3.25 फीसदी ब्याज

  • 91 से 179 दिन के एफडी पर 3.80 फीसदी ब्याज

  • 180 दिन से 270 दिन तक के एफडी पर 4.4 फीसदी ब्याज

  • 271 दिन या उससे अधिक लेकिन 1 साल से कम 4.4 फीसदी ब्याज

  • 1 साल के एफडी पर 5 फीसदी ब्याज

  • 1 साल से अधिक और 2 साल के एफडी पर 5 फीसदी ब्याज

  • 2 साल से अधिक और 3 साल तक के एफडी पर 5.10 फीसदी ब्याज

  • 3 साल से अधिक और 5 साल के एफडी पर 5.25 फीसदी ब्याज

  • 5 साल से अधिक और 10 साल तक के एफडी पर 5.25 फीसदी ब्याज

Also Read: अपने 4.6 लाख ग्राहकों को 532 करोड़ रुपये का बोनस देगी PNB Metlife, चेक करें आपको कैसे मिलेगा फायदा

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें