नये साल की शुरुआत के साथ ही पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. बैंक ने बचत और सावधि जमा खातों पर ब्याज दरों में वृद्धि कर दिया है. बढ़ी हुई दर आज यानी 1 जनवरी 2023 से ही प्रभावी हो गयी हैं.
एफडी पर मिलने वाले ब्याज
बैंक की ओर से 7 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 3.5 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश की गयी है. जबकि 46 से 179 में 4.5 प्रतिशत की ब्याज दी जाएगी. वहीं 180 से एक साल से कम दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर बैंक 5.5 प्रतिशत ब्याज देना जारी रखेगा. बड़ी बात है कि बैंक 1 साल से लेकर 665 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 45 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 6.3 से लेकर 6.75 प्रतिशत कर दिया है. 666 दिनों के लिए 7.25 प्रतिशत, 667 से to 2 साल के लिए ब्याज दर 6.30 से बढ़ाकर 6.75 कर दिया गया है. दो साल से अधिक और 3 साल से कम समय के लिए एफडी पर 6.75 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. 5 साल या 10 साल तक के लिए एफडी पर 6.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा.
पीएनबी बचत खाता पर ब्याज दर
बैंक की ओर से जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार 10 लाख रुपये से कम के बचत खाते पर बैंक ने अपनी पुरानी 2.70% प्रति वर्ष की ब्याज दर को बरकरारा रखा है. जबकि 10 लाख रुपये या उससे अधिक और 100 करोड़ रुपये से कम के बचत खाते पर बैंक 2.75% प्रति वर्ष की ब्याज देगा.
Also Read: PNB Customer Alert: पंजाब नेशनल बैंक के ATM, डेबिट कार्ड पर निकासी की बढ़ सकती है सीमा, जानिए नयी लिमिटDisclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.