Popcorn GST: थिएटर में मूवी देखने के शौकीन अक्सर पॉपकॉर्न के साथ इसका आनंद लेते हैं. लेकिन अब यह शौक आपकी जेब पर थोड़ा भारी पड़ सकता है क्योंकि पॉपकॉर्न की कीमतें इसके फ्लेवर और पैकेजिंग पर निर्भर करेंगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक में पॉपकॉर्न पर नई जीएसटी दरें तय की गईं.
Popcorn पर कितनी लगेगी GST ?
निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक के अनुसार थिएटर में परोसे जाने वाले नमक और मसाले वाले ताजे पॉपकॉर्न पर 5% जीएसटी लगेगा बशर्ते यह डिब्बाबंद न हो. वहीं डिब्बाबंद और लेबल वाले पॉपकॉर्न पर 12% जीएसटी लागू होगी. इसके अलावा कारमेल जैसे मीठे पॉपकॉर्न पर 18% जीएसटी लगेगी, क्योंकि इसे शुगर कंफेक्शनरी के रूप में क्लासीफाइड किया गया है.
इंश्योरेंस सेक्टर को लेकर निर्णय
इंश्योरेंस सेक्टर में हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर जीएसटी कम करने की उम्मीदें इस बार भी अधूरी रह गईं. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) के बीच सहमति न बनने के कारण इस मुद्दे को टाल दिया गया. प्रस्ताव था कि हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी की दर को मौजूदा 18% से घटाकर 5% किया जाए. हालांकि राज्यों ने राजस्व में संभावित कमी के कारण इस पर सहमति नहीं दी. अगली बैठक जनवरी में प्रस्तावित है.
जीएसटी से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: Bank Holiday: क्या इस शनिवार बंद रहेंगे बैंक? जानें किन राज्यों में कब-कब है हॉलिडे
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.