15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Post Office Savings Account Latest Updates : डाकघर में आपका बचत खाता हो जाएगा बंद! जान लें ये जरूरी बात नहीं तो…

Post Office Savings Account Updates : क्या आपका खाता (BACHAT KHATA) डाकघर (DAKGHAR) में हैं? यदि इसका जवाब हां है तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां… डाकघर में न्यूनतम बैलेंस अब रखना जरूरी हो गया है. यदि आपका बचत खाता डाकघर में है तो उसमें आपको आपको न्यूनतम 500 रुपये बैलेंस रखना अनिवार्य है.

क्या आपका खाता डाकघर में हैं? यदि इसका जवाब हां है तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां… डाकघर में न्यूनतम बैलेंस अब रखना जरूरी हो गया है. यदि आपका बचत खाता डाकघर में है तो उसमें आपको आपको न्यूनतम 500 रुपये बैलेंस रखना अनिवार्य है. 11 दिसंबर 2020 के बाद यानी आज से जिनके खातों में इस धनराशि से कम रकम होगी उनसे मेंटेनेंस चार्ज वसूला जाएगा. यही नहीं अगर खाते में पैसे नहीं रहेंगे यानी बैलेंस शून्य रही तो आपका खाता बंद भी किया जा सकता है. डाकघर में आपका बचत खाता से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

बचत खाते न्यूनतम 500 रुपये से खोले जाएंगे: यदि आप डाकघर में अब बचत खाता खुलवाने का प्लान बना रहे हैं तो आगे की बात जाने लें. जी हां अब खाते न्यूनतम 500 रुपये से खोले जाएंगे. यही नहीं पुराने खातों को भी मेंटेन रखना अब जरूरी है.

Also Read: DATA Leaked : 70 लाख बैंक खातों पर लगेगी सेंध ? जानें क्या आपका अकाउंट भी हो जाएगा खाली

कितना देना होगा मेंटेनेंस चार्ज : यदि आपका बचत खाता डाकघर में हैं तो उसमें आपको कम से कम 500 रुपये रखने ही होंगे. पुराने बचत खातों में यदि पांच सौ रुपये से कम राशि पाई गई तो 11 दिसंबर 2020 के बाद आपको 100 रुपये मेंटेनेंस चार्ज देना होगा.

खाता हो जाएगा बंद : डाकघर में यदि किसी के खाते की राशि शून्य हो जाएगी तो उसे बंद कर दिया जाएगा. अपर निदेशक डाक सेवाएं, आरबी त्रिपाठी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इस नियम की जानकारी खाताधारकों को दी जा रही है.

Also Read: Pranab Mukherjee in memoirs : ‘…तो मोदी 2014 में नहीं आते सत्ता में ? कांग्रेस ने यहां कर दी चूक’

100 रुपये पेनल्टी के साथ जीएसटी : खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन न होने पर खाते के रखरखाव के लिए खाताधारक को 100 रुपये और 18 रुपये जीएसटी देना अब जरूरी होगा. इसका मतलब यह है कि ऐसे खाताधारकों के खाते से 118 रुपये की कटौती की जाएगी. यही नहीं अधिक दिन तक मिनिमम बैलेंस को मेंटेन न करने वाले ग्राहक का खाता बंद करने का काम डाक प्रबंधन करेगा. डाक विभाग ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए गाइडलाइन बदलने का काम कर रहा है.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें