21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PPF में निवेशकों को मिल रहा जबरदस्त फायदा, आपके पास निवेश का है बेहतरीन मौका

अगर आप अपने सुनहरे भविष्य के लिए कुछ निवेश करना चाहते हैं और उसके लिए विकल्पों की तलाश कर रहे हैं, तो आपको एक बार सामान्य भविष्य निधि (PPF) में निवेश पर जरूर गौर करना चाहिए.

नयी दिल्ली : अगर आप अपने सुनहरे भविष्य के लिए कुछ निवेश करना चाहते हैं और उसके लिए विकल्पों की तलाश कर रहे हैं, तो आपको एक बार सामान्य भविष्य निधि (PPF) में निवेश पर जरूर गौर करना चाहिए. दरअसल, डाकघर के साथ कुछ चुनिंदा बैंकों में पीपीएफ में निवेश करने पर जबरदस्त फायदा दिया जा रहा है. खासकर, डाक विभाग ने इसमें निवेश करने को लेकर अभी हाल ही में नियमों में बदलाव किया है, जिसके तहत निवेशकों को जबरदस्त फायदा दिया है. अगर आपको नियमों के बदलाव के बाद मिलने वाले फायदों के बारे में जानकारी नहीं है, तो आइए जानते है कि पीपीएफ में निवेश पर किस तरह से कितना फायदा दिया जा रहा है…?

न्यूनतम रकम सीमा में किया गया बदलाव : डाक विभाग ने अब पीपीएफ खाता खोलने के लिए न्यूनतम रकम की सीमा तब्दीली दी है. यदि आप किसी नाबालिग के पीपीएफ खाते में पैसे जमा करते हैं, तो इस खाते की न्यूनतम रकम 500 रुपये कर दी गयी है. यह रकम 50 रुपये के गुणात्मक रूप में होनी चाहिए. पीपीएफ खाता खोलने के लिए अब फॉर्म ए की जगह फॉर्म 1 भरना होगा.

Also Read: पत्नी के नाम पीपीएफ खाता खुलवा कर बचा सकते हैं टैक्स…जानें कैसे

अब 15 साल में पूरी होगी परिपक्वता अवधि : डाक विभाग सहित चुनिंदा बैंकों ने पीपीएफ खाते की परिपक्वता अवधि के नियम में भी बदलाव किया है. बदले नियम के तहत अब पीपीएफ खाता 15 साल में परिपक्व होगा. यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप परिपक्वता अवधि पूरी होने के बाद इसे पांच साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको परिपक्वता अवधि समाप्त होने के एक साल के अंदर फॉर्म 4 जमा करना होगा. हालांकि, पहले इसके लिए फॉर्म एच भरना होता था.

बिना जमा के भी जारी रख सकते हैं खाता : पीपीएफ खाते की मैच्योरिटी के बाद बिना जमा कराए भी आप पीपीएफ खाते को जारी रख सकते हैं. अगर आप उसमें रकम जमा नहीं करते, तब भी परिपक्वता अवधि के समय जमा रकम पर आपको ब्याज मिलता रहेगा. ब्याज से जुड़ी जानकारी आपको दी जाएगी. बिना जमा के पीपीएफ खाते को परिपक्वता अवधि के बाद भी जारी रखने की स्थिति में आपको एक वित्त वर्ष में एक बार ही रकम निकालने का मौका मिलेगा.

सैलरी से कर सकते हैं लोन का भुगतान : अगर आपने अपने पीपीएफ खाते के जमा के आधार पर कर्ज लिया हुआ है, तो आप इसका मूलधन का भुगतान सैलरी के जरिये भी कर सकते हैं. इसे आपके कर्ज वालो खाते में क्रेडिट किया जाएगा. इसके बाद जब मूलधन चुका दिया जाएगा, तो आप सालाना एक फीसदी की दर से ब्याज के आधार पर दो महीने से कम की किस्त में ब्याज की रकम जमा कर सकते हैं. इसका भुगतान कर्ज लेने के अगले महीने से शुरू हो जाएगा.

हर महीने की पांच तारीख से जमा करनी चाहिए रकम : पीपीएफ खाते की रकम पर पूरे महीने ब्याज पाने के लिए आपको हर महीने पांच तारीख से पहले रकम जमा करना चाहिए. अगर आप पीपीएफ के ब्याज कैलकुलेटर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि ब्याज हर महीने खाते में जमा सबसे कम रकम के आधार पर जोड़ा जाता है. यह रकम हर महीने की पांच तारीख से लेकर महीने के अंत में जो भी सबसे कम रकम होगी, उसी आधार पर जोड़ा जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें