Preeti Lobana: गूगल ने प्रीति लोबाना को भारत के लिए नया कंट्री मैनेजर और वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त करने का ऐलान किया है. इस भूमिका में लोबाना गूगल इंडिया की बिक्री और संचालन को संभालेंगी. उनका उद्देश्य देश में डिजिटल अवसरों को सशक्त बनाना और भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाना होगा.
गूगल इंडिया के लिए रणनीतिक नेतृत्व
प्रीति लोबाना गूगल की gTech टीम के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में पहले ही एक प्रभावशाली पारी खेल चुकी हैं जहाँ उन्होंने प्रक्रियाओं साझेदारी प्रकाशक संचालन विज्ञापन सामग्री और गुणवत्ता प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाली थी. गूगल इंडिया के लिए उनका नेतृत्व डिजिटल समावेशन और नवाचार के लिए एक नई दिशा तय करेगा.
रोमा दत्ता चोबे के साथ सहयोग
लोबाना गूगल इंडिया की मजबूत नेतृत्व टीम का हिस्सा बनेंगी और रोमा दत्ता चोबे के साथ मिलकर काम करेंगी. चोबे जो पहले अंतरिम कंट्री मैनेजर थीं डिजिटल नेटिव इंडस्ट्रीज की प्रबंध निदेशक के रूप में अपना योगदान जारी रखेंगी. उनका अनुभव जो ई-कॉमर्स फिनटेक गेमिंग और मीडिया जैसे क्षेत्रों में है गूगल की विकास योजनाओं को मजबूती देगा.
गूगल के APAC अध्यक्ष ने जताया विश्वास
गूगल के एशिया-प्रशांत क्षेत्र के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने इस घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा “भारत का डिजिटल परिदृश्य गूगल के लिए नवाचार और प्रेरणा का बड़ा स्रोत रहा है. मैं प्रीति लोबाना का स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हूं. उनका ग्राहक-केंद्रित नेतृत्व और उद्योग में गहराई तक अनुभव हमारे प्रयासों को और अधिक मजबूत करेगा.”
प्रीति लोबाना का अनुभव और योगदान
लोबाना गूगल में शामिल होने से पहले नेटवेस्ट ग्रुप अमेरिकन एक्सप्रेस स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और एएनजेड ग्रिंडलेज़ बैंक जैसी प्रमुख संस्थाओं में विभिन्न नेतृत्व भूमिकाओं में काम कर चुकी हैं. इन संस्थानों में उन्होंने रणनीतिक साझेदारी ग्राहक-केंद्रित विकास और संचालन के विस्तार पर काम किया. उनके पास समृद्ध और विविध अनुभव है जो गूगल इंडिया के लिए नए अवसरों को अनलॉक करने में मदद करेगा.
AI और डिजिटल समावेशन पर फोकस
गूगल ने यह भी बताया कि लोबाना का नेतृत्व भारत के अनूठे डिजिटल इकोसिस्टम में गूगल की गहराई बढ़ाने और जेमिनी जैसी AI तकनीकों का उपयोग करके डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देने में सहायक होगा. उनका अनुभव और समझ भारत में तकनीकी नवाचार और समावेशन को अगले स्तर पर ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे.
Also Read: Allu Arjun Tax: ‘पुष्पा’ की कमाई के साथ टैक्स चुकाने में भी नंबर वन, जानिए 2023-24 में कितना भरा टैक्स
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.