22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुंडई मोटर का सितंबर की तिमाही में 16% घट गया नेट प्रॉफिट, क्रेटा ईवी उतारने की तैयारी

Q2 Result: हुंडई मोटर इंडिया ने कहा कि सितंबर में समाप्त हुई दूसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल परिचालन आय 17,260 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 18,660 करोड़ रुपये थी.

Q2 Result: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर की भारत में सहायक कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) का सितंबर 2024 में समाप्त हुई दूसरी तिमाही के दौरान एकीकृत शुद्ध लाभ 16% घट गया. इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 1,375 करोड़ रुपये रहा. हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार 12 नवंबर 2024 को जानकारी दी है कि कमजोर बाजार धारणा और भू-राजनीतिक तनाव की वजह से दूसरी तिमाही में उसका मुनाफा गिर गया. पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में हुंडई का शुद्ध लाभ 1,628 करोड़ रुपये रहा था. अब कंपनी क्रेटा ईवी एसयूवी को बाजार में उतारने की तैयारी में जुट गई है.

हुंडई की परिचालन आय में भी आई गिरावट

शेयर बाजार को दी गई जानकारी में हुंडई मोटर इंडिया ने कहा कि सितंबर में समाप्त हुई दूसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल परिचालन आय 17,260 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 18,660 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान उसने कुल 1,91,939 यात्री वाहन बेचे हैं. घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 1,49,639 वाहन रही. इसमें स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) सेगमेंट का बड़ा योगदान है. कंपनी ने 42,300 यात्री वाहनों का निर्यात भी किया है.

इसे भी पढ़ें: आधी रात को एयर इंडिया विस्तारा की पहली उड़ान मुंबई टू दोहा

क्रेटा ईवी से कंपनी को क्रांति की उम्मीद

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक उन्सू किम ने कहा कि बाजार में सुस्त गतिविधियों के बावजूद हमने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में लाभप्रदता को सफलतापूर्वक बनाए रखा है, जिसका मुख्य कारण हमारे सक्रिय और निरंतर लागत नियंत्रण उपाय हैं. उन्होंने कहा कि हम आने वाले महीनों में क्रेटा ईवी को बड़े पैमाने पर बाजार में उतारेंगे. हमें उम्मीद है कि यह इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में बड़ा परिवर्तन लाएगी.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 40x20x50 फॉर्मूला, जान जाएगा तो कमा लेगा 5 करोड़

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें