हाईलाइट्स
Tata Motors: देश के दिवंगत दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा की कंपनी टाटा मोटर्स की बसें यूपी के गांवों में सरपट दौड़ेगी. टाटा मोटर्स को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) से 1,297 बस चेसिस का बड़ा ऑर्डर मिला है. टाटा मोटर्स को यह एक साल में यूपीएसआरटीसी से मिला तीसरा ऑर्डर है. इससे कुल ऑर्डर 3,500 यूनिट्स तक पहुंच गया है. टाटा मोटर्स ने यह ऑर्डर ई-बिडिंग के जरिये हासिल किया है. UPSRTC की ओर से दिए गए इस बड़े ऑर्डर में कई प्रकार के बस चेसिस शामिल हैं, जिन्हें सार्वजनिक परिवहन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. टाटा मोटर्स LPO 1618 डीजल बस चेसिस सप्लाई करेगी. इस चेसिस की खास बात यह है कि इसे लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है.
साल 2024 में तीसरा बड़ा ऑर्डर
यूपीएसआरटीसी की ओर से यह ऑर्डर मिलने के साथ ही साल 2024 में टाटा मोटर्स को तीसरा बड़ा ऑर्डर मिला है. इससे पहले दिसंबर 2023 में 1350 बसों और अक्टूबर 2024 में 1000 बसों का ऑर्डर मिला था. इन सबको मिलाकर कुल ऑर्डर 3,500 बस चेसिस का हो गया है. यह ऑर्डर कॉम्पिटिटिव ई-बिडिंग प्रक्रिया से मिला है. टाटा मोटर्स को LPO 1618 डीजल बस चेसिस सप्लाई करने के लिए चुना गया है. चेसिस की सप्लाई धीरे-धीरे की जाएगी. टाटा मोटर्स की यह डीजल बस चेसिस खास तौर पर लंबी दूरी की यात्रा के लिए बनाई गई है.
रतन टाटा और टाटा मोटर्स की दूसरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
यूपीएसआरटीसी की क्या है योजना
यूपीएसआरटीसी इस ऑर्डर के जरिए राज्य में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का विस्तार और आधुनिकीकरण करने की योजना बना रही है. टाटा मोटर्स की ओर से बनाए गए ये चेसिस नए उत्सर्जन मानकों (BS-VI) का पालन करेंगे, जिससे प्रदूषण कम होगा. नए बस चेसिस यूपी के ग्रामीण और शहरी इलाकों में यात्रा को और सुगम बनाएंगे.
इसे भी पढ़ें: कॉनकॉर्ड एनवायरो के आईपीओ के खुलने की डेट हो गई कन्फर्म, जल्द खुलेगा सब्सक्रिप्शन
आरामदायक और सुरक्षित सफर कर सकेंगे यात्री
टाटा मोटर्स देश में सबसे बड़े व्यावसायिक वाहन निर्माताओं में से एक है. कंपनी का कहना है कि ये बस चेसिस अत्याधुनिक तकनीक से लैस होंगे, जो यात्रियों के आराम और सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे. टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा, “हम UPSRTC के साथ जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. यह साझेदारी हमारी मजबूत गुणवत्ता और भरोसेमंद उत्पादों को दर्शाती है.”
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 5x12x40 फॉर्मूला, जान जाएगा तो 6 करोड़ का मालिक होगा बच्चा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.