Ravindra Jadeja: भारत के सबसे तेजी से बढ़ते स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन ब्रांड में से एक एज-इट-इज न्यूट्रिशन (AS-IT-IS Nutrition) ने एटम (Atom) प्रॉडक्ट्स की अपनी नई सीरीज में के लिए अपना नया कैंपेन लॉन्च किया है, जिसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा शामिल हैं. यह कैंपेन, ‘लीजेंड्स पैदा नहीं होते, मेहनत से बनाए जाते हैं’ की थीम पर आधारित है, जो महानता के मार्ग के रूप में अथक प्रयास और दृढ़ता का सेलिब्रेट करता है. एज-इट-इज न्यूट्रिशन (AS-IT-IS Nutrition) के जरिए एटम सीरीज उच्च परफॉर्मेंस वाले एथलीटों और फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों की मांगों को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई है, जो ऐसे प्रॉडक्ट्स पेश करती है जो प्रामाणिकता को अत्याधुनिक इनोवेशन के साथ जोड़ते हैं.
1000 करोड़ की सेल्स का टारगेट
एज-इट-इज न्यूट्रिशन (AS-IT-IS Nutrition) वर्तमान में भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन प्लेयर है और लगातार लोगों के बीच पॉपुलर हो रहा है. कंपनी को उम्मीद है कि 2025 के आखिर में 300 करोड़ रुपए की जीएमवी (ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू) हासिल कर ली जाएगी. इसके साथ ही आने वाले तीन से चार सालों में कंपनी को 1000 करोड़ रुपए की सेल्स हासिल करने का टारगेट है.
कैंपेन का हिस्सा बनने पर गर्व
ब्रांड के साथ जुड़ने पर रविंद्र जडेजा ने कहा, मेरा मानना है कि महानता निरंतर कड़ी मेहनत, अनुशासन और अपने सपनों को कभी न छोड़ने से आती है. एज-इट-इज न्यूट्रिशन (AS-IT-IS Nutrition) उत्कृष्टता के लिए समान जुनून शेयर करती है और उनकी एटम रेंज उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है. मुझे इस कैंपेन का हिस्सा बनने पर गर्व है, जो सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करता है.
प्रतिबद्धता को दर्शाता है
वहीं एज-इट-इज न्यूट्रिशन (AS-IT-IS Nutrition) के को-फाउंडर अरविंद जैन ने कहा, एक घरेलू ब्रांड से भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन प्लेयर बनने का हमारा सफर गुणवत्ता, प्रामाणिकता और इनोवेशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. एटम रेंज के लिए रविंद्र जडेजा के साथ जुड़ना हमारे लिए एक और उपलब्धि है क्योंकि हम एक राष्ट्र को उच्च लक्ष्य और अधिक हासिल करने के लिए प्रेरित करते हैं.
मेहनत और दृढ़ता की भावना
एज-इट-इज न्यूट्रिशन (AS-IT-IS Nutrition) के अन्य को-फाउंडर हिम्मत जैन ने कहा, एज-इट-इज न्यूट्रिशन (AS-IT-IS Nutrition) ने हमेशा से ही बेहतरीन प्रॉडक्ट के साथ एथलीटों और फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों को सशक्त बनाने में विश्वास किया है. एटम रेंज उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, ठीक वैसे ही जैसे रविंद्र जडेजा कड़ी मेहनत और दृढ़ता की भावना का प्रतीक हैं. हमारे उत्पादों को मिली अविश्वसनीय प्रतिक्रिया के साथ, हम निकट भविष्य में 1,000 करोड़ रुपए के जीएमवी के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रति आश्वस्त हैं.
प्रेरित करने का लक्ष्य
एज-इट-इज न्यूट्रिशन (AS-IT-IS Nutrition) के डायरेक्टर पवन जैन ने कहा, हमारी विकास यात्रा हमारे ग्राहकों द्वारा हम पर रखे गए भरोसे का प्रमाण है. एटम रेंज और इस शक्तिशाली अभियान के साथ, हमारा लक्ष्य न केवल फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों को बल्कि महानता के लिए प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति को प्रेरित करना है. रविंद्र जडेजा का जुड़ाव हमारे इस विश्वास को पुष्ट करता है कि निरंतर प्रयास और उच्च मानक असाधारण उपलब्धियों की ओर ले जाते हैं.
Ravindra Jadeja से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.