भारतीय रिजर्व बैंक (RBI ) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज लोगों को इस बात का भरोसा दिलाया कि 2000 रुपये को बदलने और जमा करने की प्रक्रिया में उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी और बिना किसी बाधा के इस काम को पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक स्थिति पर नजर रखे हुए है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी शक्तिकांत दास ने कहा था कि आम लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, चार महीने का समय हमने दिया है जो काफी है इसलिए जिनके पास भी 2000 रुपये का नोट है वे बिना पैनिक हुए बैंक जायें और अपना नोट बदल लें या बैंक में जमा कर दें.
रिजर्व बैंक ने स्वच्छ नोट नीति के तहत शुक्रवार को 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी. हालांकि, केंद्रीय बैंक ने इसके साथ ही स्पष्ट किया था कि यह नोटबंदी नहीं है और 2,000 रुपये का नोट वैध मुद्रा बना रहेगा और लोग भुगतान के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Amidst global uncertainties, the Indian banking system remains stable and resilient with strong capital and liquidity positions, improving asset quality, better provisioning coverage and improved profitability: RBI Governor Shaktikanta Das pic.twitter.com/UsHLAyA6X2
— ANI (@ANI) May 24, 2023
आज आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सीआईआई के एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने की प्रक्रिया बिना बाधा के पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा हमने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक का समय पर्याप्त है.
इस मौके पर शक्तिकांत दास ने कहा है कि ब्याज दर में वृद्धि को रोकना उनके हाथ में नहीं है, यह उस समय की जमीनी स्थिति पर निर्भर करता है. अप्रैल में आरबीआई ने प्रमुख नीतिगत दर (रेपो) को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखते हुए सभी को हैरान कर दिया था. इससे पहले केंद्रीय बैंक मई, 2022 से रेपो दर में ढाई प्रतिशत की वृद्धि कर चुका है. शक्तिकांत दास ने बुधवार को कहा कि इस तरह के सुझाव आये हैं कि केंद्रीय बैंक को आगामी मौद्रिक समीक्षा बैठकों में नीतिगत दर में बढ़ोतरी नहीं करनी चाहिए, लेकिन यह जमीनी स्थिति पर निर्भर करेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.