14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरबीआई ने ऑटो डेबिट की सीमा बढ़ाई, अब बिना ओटीपी के ही आपके कार्ड से 15,000 तक हो जाएगा भुगतान

आरबीआई ने ई-मैंडेट के जरिए 1 अक्टूबर 2021 को ही आवर्ती लेनदेन को लागू कर दिया था. आरबीआई के अनुसार, देश के बैंकों और दूसरे वित्तीय संस्थान अपने ग्राहकों से ओटीपी या ई-मेल के जरिए अतिरिक्त ऑथेंटिकेशन के बिना ऑटो डेबिट के तहत लेनदेन की प्रक्रिया की सुविधा प्रदान करना आवश्यक है.

नई दिल्ली : डेबिट-क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसों की निकासी और भुगतान करने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बिना ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के ही स्वत: लेनदेन (ऑटो डेबिट) की सीमा को बढ़ाने का फैसला किया है. आरबीआई ने ऑटो डेबिट की सीमा को 5,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया है. केंद्रीय बैंक के इस कदम से अब ग्राहकों को बिना ओटीपी के मोटी रकम की निकासी, जमा या भुगतान करने में आसानी होगी. इसके जरिए लोग एजुकेशन फीस और बीमा प्रीमियम के लिए उच्च मूल्य का आसानी से लेनदेन कर सकेंगे.

ऑटो डेबिट से 15,000 तक कर सकेंगे लेनदेन

बता दें कि आरबीआई ने ई-मैंडेट के जरिए 1 अक्टूबर 2021 को ही आवर्ती लेनदेन को लागू कर दिया था. आरबीआई के अनुसार, देश के बैंकों और दूसरे वित्तीय संस्थान अपने ग्राहकों से ओटीपी या ई-मेल के जरिए अतिरिक्त ऑथेंटिकेशन के बिना ऑटो डेबिट के तहत लेनदेन की प्रक्रिया की सुविधा प्रदान करना आवश्यक है. आज से पहले आरबीआई ने ऑटो डेबिट की सीमा 5,000 रुपये तय की थी, लेकिन अब डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए बिना ओटीपी के 15,000 रुपये तक पैसों का लेनदेन, निकासी या जमा किया जा सकता है.

आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने की दी मंजूरी

आरबीआई ने बुधवार को क्रेडिट कार्ड को यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) से जोड़ने की अनुमति दी. इस सुविधा से और लोग इस ऐप के जरिये भुगतान कर सकेंगे. फिलहाल, यूपीआई यूजर्स के डेबिट कार्ड के जरिये बचत या चालू खातों को जोड़कर भुगतान को आसान बनाता है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने का प्रस्ताव है.

रूपे क्रेडिट कार्ड से होगी शुरुआत

गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इसकी शुरुआत आरबीआई प्रवर्तित भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा जारी रूपे क्रेडिट कार्ड से होगी. प्रणाली के विकास के साथ सुविधा उपलब्ध होगी. दास ने कहा कि नई व्यवस्था से ग्राहकों को यूपीआई प्लेटफॉर्म के जरिए भुगतान करने के लिए अधिक विकल्प और सुविधा मिलने की उम्मीद है. यूपीआई देश में भुगतान का लोकप्रिय माध्यम बन गया है. इस मंच से करीब 26 करोड़ यूजर्स और पांच करोड़ कारोबारी जुड़े हैं.

Also Read: ऑटो डेबिट सिस्टम पर बड़ा फैसला, अकाउंट से पैसे काटने के लिए लेनी होगी इजाजत
मई में 594.63 करोड़ लेनदेन

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मई महीने में यूपीआई के जरिये 10.40 लाख करोड़ रुपये के 594.63 करोड़ लेनदेन हुए. उन्होंने कहा कि प्रीपेड भुगतान उत्पादों (पीपीआई) के उपयोग को व्यापक बनाने की सुविधा से भुगतान को लेकर पीपीआई की यूपीआई भुगतान प्रणाली तक पहुंच सुगम हुई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें