16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBI ने शुरू किया घरेलू मुद्रास्फीति प्रत्याशा सर्वेक्षण, इन शहरों में लोगों की ली जायेगी राय

RBI Monetary Policy Survey: केंद्रीय बैंक ने एक अन्य विज्ञप्ति में कहा कि उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण के मार्च 2022 दौर का उद्देश्य सामान्य आर्थिक स्थिति, रोजगार परिदृश्य, मूल्य स्तर, परिवारों की आय और खर्च पर प्रतिक्रिया हासिल करना है.

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने बृहस्पतिवार को मुद्रास्फीति (Inflation) के अनुमानों और उपभोक्ता विश्वास का आकलन करने के लिए घरेलू सर्वेक्षण के अगले दौर की शुरुआत की. आरबीआई (RBI) द्वारा नियमित रूप से किये गये सर्वेक्षणों से मिले आंकड़े, उसकी मौद्रिक नीति (Monetary Policy) के लिए उपयोगी जानकारी मुहैया कराते हैं.

घरेलू मुद्रास्फीति प्रत्याशा सर्वेक्षण का हुआ शुभारंभ

आरबीआई ने घरेलू मुद्रास्फीति प्रत्याशा सर्वेक्षण (Inflation Expectations Survey of Households – IESH) के मार्च 2022 के दौर के शुभारंभ की घोषणा करते हुए कहा कि सर्वेक्षण का उद्देश्य 18 शहरों के लगभग 6,000 घरों में व्यक्तिगत खपत के आधार पर कीमतों में उतार-चढ़ाव और महंगाई (Inflation) के व्यक्तिगत असर का आकलन करना है. इन शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं.

कीमतों में बदलाव पर ली जायेगी परिवारों की प्रतिक्रिया

आरबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘सर्वेक्षण के तहत आने वाले तीन महीनों के साथ ही अगले वर्ष के दौरान कीमतों में बदलाव (सामान्य कीमतों के साथ ही विशिष्ट उत्पाद समूहों की कीमतों) पर परिवारों से गुणात्मक प्रतिक्रिया ली जाएगी.’ केंद्रीय बैंक ने एक अन्य विज्ञप्ति में कहा कि उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण (सीसीएस) के मार्च 2022 दौर का उद्देश्य सामान्य आर्थिक स्थिति, रोजगार परिदृश्य, मूल्य स्तर, परिवारों की आय और खर्च पर प्रतिक्रिया हासिल करना है.

Also Read: Share Market: मौद्रिक नीति में RBI के नरम रुख से शेयर बाजार को मिली रफ्तार, सेंसेक्स 460 अंक चढ़ा

13 शहरों में नियमित रूप से होता है सर्वेक्षण

यह सर्वेक्षण भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, पटना और तिरुवनंतपुरम सहित 13 शहरों में नियमित रूप से किया जाता है. बता दें कि तीन महीने में एक बार रिजर्व बैंक की और से मौद्रिक नीति की समीक्षा की जाती है. इस दौरान रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट को बढ़ाने या घटाने पर निर्णय लेती है. आरबीआई की नीतिगत दरों का सीधा असर लोन लेने वाले लोगों पर पड़ता है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें