Rekha Jhunjhunwala:लंबे समय के बाद शेयर बाजार में तेजी लौटी है और इस तेजी का लाभ उठाते हुए रेखा झुनझुनवाला ने मात्र 10 मिनट में 105 करोड़ रुपये कमा लिए. मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत में ही रेखा झुनझुनवाला ने दो प्रमुख शेयरों के जरिए तगड़ा मुनाफा कमाया. शुरुआती 10 मिनट में ही उनके पोर्टफोलियो में शामिल टाइटन और मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों ने उनकी संपत्ति में 105 करोड़ रुपये का इजाफा किया.
टाइटन और मेट्रो के शेयर ने कराई करोड़ों की कमाई
मंगलवार को बाजार खुलने के बाद टाइटन के शेयरों में 20.90 रुपये की बढ़त आई, जबकि मेट्रो ब्रांड्स के शेयर में 3.90 रुपये की तेजी आई. टाइटन का शेयर 3310 रुपये से बढ़कर 3360 रुपये तक पहुंच गया, जबकि मेट्रो ब्रांड्स का शेयर 1177 रुपये से बढ़कर 1180.95 रुपये पर पहुंचा।
महज 10 मिनट में कमाए 105.72 करोड़ रुपये
रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,57,13,470 शेयर हैं. टाइटन के प्रति शेयर में 20.90 रुपये की बढ़त से उनकी संपत्ति में 95.54 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. इसी तरह मेट्रो ब्रांड्स के 2,61,02,394 शेयरों की बढ़त से उनकी संपत्ति में 10.18 करोड़ रुपये का फायदा हुआ. इन दोनों शेयरों से महज 10 मिनट में रेखा झुनझुनवाला ने कुल 105.72 करोड़ रुपये कमा लिए।
रेखा झुनझुनवाला भारत की दूसरी सबसे अमीर महिला
गौरतलब है कि रेखा झुनझुनवाला दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी और भारत की दूसरी सबसे अमीर महिला हैं, जिनकी कुल संपत्ति 72,814 करोड़ रुपये है. उनके पास कई शानदार संपत्तियां, आलीशान घर और लग्जरी कारें हैं.
इसे भी पढ़ें: भारत-नेपाल में सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानें कितना घट गया दाम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.