12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज की गुरुवार को होगी 44वीं सालाना आम बैठक, कई बड़े ऐलान कर सकते हैं मुकेश अंबानी

पिछले एक साल के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल और खुदरा कारोबार करने वाली अनुषंगी कंपनियों में कई नए निवेशक जुड़े हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट तथा क्वालकॉम जैसी कई ग्लोबल कंपनियों साथ नई भागीदारी की है.

Reliance AGM 2021 : रिलायंस इंडस्ट्रीज कल गुरुवार यानी 24 जून 2021 को 44वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन करेगी. आज के दो साल पहले वर्ष 2019 में फिजिकल फॉर्मेट में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया था, तब इस बैठक में करीब 3,000 शेयर होल्डरों ने शिरकत की थी. अब कोरोना महामारी की वजह से रिलायंस अपनी वार्षिक आम सभा को इस साल लगातार दूसरे साल वर्चुअल तरीके से आयोजित करेगी.

क्या है उम्मीदें?

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, पिछले एक साल के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल और खुदरा कारोबार करने वाली अनुषंगी कंपनियों में कई नए निवेशक जुड़े हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट तथा क्वालकॉम जैसी कई ग्लोबल कंपनियों साथ नई भागीदारी की है. ये निवेशक इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल की सालाना आम बैठक में अनुषंगी कंपनियों के कारोबार के लिए नई दिशाओं की घोषणा हो सकती है. इसके अलावा, ऐसी भी चर्चा की जा रही है कि रिलायंस गूगल के साथ नए स्मार्टफोन के लिए भागीदारी तथा इसकी कीमत का ऐलान कर सकती है.

सस्ते स्मार्टफोन का किया जा सकता है ऐलान

गुरुवार को होने वाली बैठक में मुकेश अंबानी सबसे सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च करने को लेकर ऐलान कर सकते हैं. इसका कारण यह है कि पिछले साल की बैठक में जियो ने इस बात का ऐलान किया था कि वह भारत में सबसे सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए गूगल के साथ मिलकर काम कर रही है. गूगल के साथ हुई भागीदारी के बाद यह तय माना जा रहा है कि जियो का पहला 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड वर्जन का होगा. मीडिया की खबरों में दावा किया जा रहा है कि जियो के 5जी स्मार्टफोन की कीमत 2,500 रुपये तक होगी.

कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल?

इसके साथ ही अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की होने वाली सालाना बैठक के दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. ऐसा अनुमान पिछले 10 साल के दौरान बाजार की चाल के मद्देनजर जाहिर किया जा रहा है. पिछले 10 साल के एजीएम के दिन के रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर नजर डालें, तो हमें इनमें मिलाजुला रुख देखने को मिला है. कंपनी की एजीएम के दौरान 10 साल में से 6 साल ऐसे रहे, जब सालाना बैठक के दिन कंपनी के शेयरों में गिरावट रही है, जबकि 4 साल की बैठक के दिन शेयरों में उछाल देखने को मिला.

Also Read: भगोड़े हीरा कोरोबारी नीरव मोदी फिर लगा करारा झटका, ब्रिटेन की अदालत ने भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका खारिज की

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें