25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance Jio: रिलायंस जियो के एमडी ने दिया इस्तीफा, शेयर मार्केट में दिखा ये एक्शन

Reliance Jio: रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार और डिजिटल कारोबार इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 5,583 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, कंपनी के साथ 13 साल से जुड़े प्रबंधन निदेशक ने इस्तीफा दे दिया है. आइये जानते हैं डिटेल.

Reliance Jio: रिलायंस के द्वारा सोमवार को अपने सालभर की कमाई का लेखाजोखा प्रस्तुत किया गया. हालांकि, इसके साथ ही, रिलायंस जियो के प्रबंध निदेशक संजय मशरूवाला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वो रिलायंस जियो के दो प्रबंध निदेशकों में से एक हैं. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी. रिलांयस जियो के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के समय से ही 76 वर्षीय संजय मशरूवाला, रिलायंस के साथ बतौर प्रमुख कार्यकारी जुड़े रहे हैं. वह इसकी कई परियोजनाओं और व्यावसायिक कदमों में शामिल रहे हैं. कंपनी ने कहा कि वह 9 जून से जियो छोड़ देंगे. बीएसई को दी गई सूचना के अनुसार, अन्य प्रबंध निदेशक पंकज मोहन पवार अपने स्थान पर बने रहेंगे. संजय मशरूवाला एक निपुण पेशेवर हैं और वर्ष 2013 से कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं.

क्या दिखा स्टॉक में एक्शन

रिलायंस जियो के स्टॉक में मंगलवार को तेजी देखने को मिली. दोपहर 1.10 बजे कंपनी का स्टॉक 1.58 प्रतिशत यानी 6.05 रुपये की तेजी के साथ 388.75 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, पिछले एक महीने में कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 12.31 प्रतिशत और छहमाही आधार पर 88.17 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. सालाना आधार पर कंपनी ने निवेशकों को 56.19 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है.

Also Read: बच्चों के साथ हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी! अब मिलेगी ये बड़ी सुविधा, अभी जानें डिटेल

जियो प्लेटफॉर्म्स का शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार और डिजिटल कारोबार इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 5,583 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान कंपनी को ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी और शुल्क वृद्धि से लाभ मिला. हालांकि, एआरपीयू (औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता) पिछले स्तर के समान 181.7 रुपये पर बना रहा. जियो ने कहा कि 10.8 करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ अब वह देश को 5जी की दिशा में आगे ले जा रही है. यह चीन के बाहर किसी भी परिचालक के लिए सबसे बड़ा 5जी ग्राहक आधार है. जियो प्लेटफॉर्म्स का समीक्षाधीन तिमाही में सकल राजस्व 13.3 प्रतिशत बढ़कर 33,835 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान परिचालन से आय 13.4 प्रतिशत बढ़कर 28,871 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने कहा कि उसका एआरपीयू 181.7 रुपये था, जिसमें 5जी सेवाओं के लिए अभी अलग से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है.

क्या कहते हैं कंपनी के चेयरमैन

रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि जियो अपने अग्रणी नेटवर्क को बनाए हुए है और कई ग्राहक समूहों को अभिनव डिजिटल समाधान दे रहा है. यह ग्राहक जोड़ने और उनसे जुड़ाव के स्तर के मामले में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने भरोसा जताया कि जियो एयरफाइबर के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी और डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देने के साथ जियो की वृद्धि जारी रहेगी. वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 5,583 करोड़ रुपये रहा. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान जियो प्लेटफॉर्म्स ने 21,423 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 12 प्रतिशत अधिक है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें