1000 Rupees Note: हाल के दिनों में एक मैसेज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था कि एक हजार रुपये का नोट फिर से शुरू होने वाला है. मैसेज में दावा किया जा रहा था कि दो हजार का नोट बंद होने के बाद, भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा फिर से एक हजार रुपये का नोट शुरू किया जा सकता है. इसे लेकर रिजर्व बैंक के द्वारा साफ रुप से कहा गया है कि उसका एक हजार का नया नोट शुरू करने का कोई प्लान नहीं है. न ही बैंक एक हजार रुपये का नया नोट जारी करने के बारे में विचार कर रही है. आइये देखते हैं कि रिजर्व बैंक ने क्या बताया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.