13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलायंस 46वीं एजीएम 2023: निवेशकों को मुकेश अंबानी से हैं काफी उम्मीदें, यहां देख सकेंगे लाइव

रिलायंस इंडस्ट्रीज से डीमर्ज होकर अलग हुई एंटिटी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग के बाद ये आरआईएल की पहली एजीएम है. हालांकि कंपनी की स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग निवेशकों की आशा के मुताबिक नहीं हुई.

मुंबई : भारत के अरबपति उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सालाना आम बैठक (एजीएम) 28 अगस्त 2023 को आयोजित होने वाली है. यह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 46वीं एजीएम है और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के बाद आयोजित की जा रही है, जिसे इस महीने की शुरुआत में स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध किया गया था. एनर्जी-टू-टेलीकॉम समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एजीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यमों से आयोजित की जाएगी. सबसे बड़ी बात यह है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम पर निवेशकों की निगाहें टिकी हुई हैं और उन्हें इससे काफी सारी उम्मीदें हैं.

कब होगी बैठक

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अगस्त 2023 की शुरुआत में शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा था कि कंपनी के सदस्यों की 46वीं सालाना आम बैठक (पोस्ट-एलपीओ) सोमवार, 28 अगस्त, 2023 को दोपहर 2:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य ऑडियो-विज़ुअल माध्यम से आयोजित की जाएगी. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एजीएम में शेयरधारकों को संबोधित करेंगे, जिसमें बाजार भागीदार कई अन्य चीजों के अलावा जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, नई ऊर्जा, आगे मूल्य अनलॉकिंग, टेल्को और खुदरा व्यापार आईपीओ समयसीमा पर किसी भी नई घोषणा और टिप्पणी की तलाश करेंगे. स्टॉक एक्सचेंजों पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) के शेयरों की लिस्टिंग के बाद यह रिलायंस इंडस्ट्रीज की पहली एजीएम होगी.

एफएसएल के अलग होने के बाद पहली बैठक

बताते चलें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज से डीमर्ज होकर अलग हुई एंटिटी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग के बाद ये आरआईएल की पहली एजीएम है. हालांकि कंपनी की स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग निवेशकों की आशा के मुताबिक नहीं हुई जिससे निवेशकों को इस विषय पर किसी खास टिप्पणी की मुकेश अंबानी से उम्मीद नहीं है. हालांकि कंपनी के एनर्जी, टेलीकॉम और रिटेल कारोबार की वैल्यू अनलॉकिंग के साथ-साथ क्या मुकेश अंबानी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के कारोबार को लेकर कुछ बड़े एलान करते हैं- इस पर सबकी नजरें हैं.

Also Read: Stock Market: रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों से निराश हुआ बाजार, सेंसेक्स 87 अंक टूटा, LT-NTPC टॉप गेनर्स

निवेशकों की इन पर टिकी निगाहें

मुकेश अंबानी अपने रिटेल, एनर्जी, टेलीकॉम बिजनेस के साथ साथ रियल एस्टेट कारोबार के लिए कोई अनुमान देते हैं तो खास तौर पर शेयरधारकों के लिए उत्साह का माहौल हो सकता है. पिछले साल आरआईएल की 45वीं एजीएम में मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 5 सालों में दोगुना करने का अनुमान दिया था. इसके लिए क्या वो आरआईएल के कुछ और कारोबारों जैसे रिलायंस रिटेल और जियो के टेलीकॉम बिजनेस को लिस्ट कराने से जुड़ा कुछ विजन दिखाते हैं- इस पर सभी की नजरें बनी रहेंगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें