21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RK SWAMY Limited IPO: आर के स्वामी के आईपीओ में पैसा लगाने का आज आखिरी दिन, जानें GMP और डिटेल

RK SWAMY Limited IPO: आर के स्वामी आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी के द्वारा 270 से 288 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. इसके लिए खुदरा निवेशक को कम से कम एक लॉट में निवेश करना होगा. एक लॉट में 50 शेयर शामिल हैं.

RK SWAMY Limited IPO: इंटीग्रेटेड मार्केटिंग सर्विस देने वाली कंपनी आर के स्वामी लिमिटेड के आईपीओ को पेशकश के दूसरे दिन छह गुना अभिदान मिला. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 423.56 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 82,32,946 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4,94,64,550 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 18.28 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशक खंड को 9.71 गुना अभिदान मिला. वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी को 37 प्रतिशत अभिदान मिला. सार्वजनिक निर्गम के तहत 173 करोड़ रुपये के नए शेयरों और 87,00,000 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) में है. आर के स्वामी ने निर्गम खुलने के पहले बड़े निवेशकों से 187 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

Read Also: रिजर्व बैंक ने क्रेडिट कार्ड जारी करने के नियमों में किया बड़ा बदलाव, कंपनियों को दिया नया निर्देश

क्या है आईपीओ का डिटेल

RK SWAMY Limited IPO का प्राइस बैंड कंपनी के द्वारा 270 से 288 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. इसके लिए खुदरा निवेशक को कम से कम एक लॉट में निवेश करना होगा. एक लॉट में 50 शेयर शामिल हैं. इसका अर्थ है कि उनको कम से कम 14,400 रुपये का निवेश करना पड़ेगा. वहीं, एसएनआईआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट (700 शेयर) है, इसके लिए उन्हें न्यूनतम 2,01,600 रुपये का निवेश करना होगा है. बीएनआईआई के लिए, यह 70 लॉट (3,500 शेयर) है, इस खंड में कम से कम 1,008,000 रुपये का निवेश करना होगा. आईपीओ में कर्मचारियों के लिए इश्यू प्राइस पर 27 रुपये की छूट पर 287,356 शेयरों को भी जारी किया गया है.

आईपीओ से मिले पैसों का क्या करेगी कंपनी

आईपीओ से मिलने वाले पैसों का कंपनी वर्किंग कैपिटल के लिए इस्तेमाल करेगी. इसके अलावा, डिजिटल वीडियो कंटेंट प्रोडक्शन स्टूडियो बनाने और जनरल कॉर्पोरेट जरुरतों के लिए खर्च करेगी.

क्या करती है कंपनी

आरके स्वामी लिमिटेड भारत में सबसे बड़ी भारतीय बहुलांश स्वामित्व वाली एकीकृत विपणन सेवा प्रदाता है. यह रचनात्मक क्षेत्र, मीडिया, डेटा एनालिटिक्स और बाजार अनुसंधान सेवाओं के लिए सेवाएं देती है.

कौन हैं कंपनी के क्लाइंट

आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड, सेरा सेनेटरीवेयर लिमिटेड, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड, फुजित्सु जनरल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, जेमिनी एडिबल्स एंड फैट्स इंडिया लिमिटेड, हैवेल्स इंडिया लिमिटेड, हॉकिन्स कुकर्स लिमिटेड, हिमालय वेलनेस कंपनी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, आईएफबी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड आदि इसके क्लाइंट हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें