Rule Change From 1 July 2023: जुलाई का महीना कई बड़े बदलावों के साथ शुरू हो जाएगा. जिसका आपकी जेब पर सीधा असर पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. रसोई से लेकर बैंक से जुड़े बदलाव आपको प्रभावित करने वाले साबित होंगे. ऐसे में इनके बारे में जानकारी होना आपके लिए बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कि देश में जुलाई महीने के पहले दिन से क्या-क्या बदलने वाला है.
तेल और गैस वितरण कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं. जिसका असर देशभर में देखने को मिलता है. इस बार भी एलपीजी (LPG) की कीमतों में 1 जुलाई को बदलाव देखने को मिल सकता है. बताते चलें कि बीते लगातार दो महीने कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के कटौती करके राहत दी थी. 1 जून, 2023 को सिलेंडर 83.5 रुपये सस्ता कर दिया गया था. वहीं, इससे पहले 1 मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती की गई थी. हालांकि, घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ था. रसोई गैस की कीमतों के साथ ही महीने की पहली तारीख यानी 1 जुलाई को सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी चेंज देखने को मिल सकता है.
1 जुलाई से विदेश में क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च पर टीसीएस शुल्क लगाया जा सकता है. इस नियम के अंतर्गत अगर आप 7 लाख या उससे ज्यादा का खर्चा करते हैं. ऐसे में आपको 20 प्रतिशत टीसीएस का भुगतान करना पड़ सकता है. हालांकि, शिक्षा और मेडिकल खर्चों के लिए यह चार्ज घटाकर 5 फीसदी कर दिया जाएगा. इसके अलावा, यदि आप विदेश में शिक्षा ऋण ले रहे हैं तो टीसीएस शुल्क और भी कम होकर 0.5 प्रतिशत हो जाएगा.
प्रत्येक करदाता को अपना आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करना आवश्यक है. इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख जुलाई में करीब आ रही है. यदि आपने अभी तक अपना आईटीआर दाखिल नहीं किया है, तो इसे 31 जुलाई तक पूरा करना सुनिश्चित करें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं। ऐसे में आपको पेनल्टी भरनी पड़ सकती है.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सोमवार को सदस्यों के लिए उच्च पेंशन के आवेदन की समय सीमा 11 जुलाई तक बढ़ा दी है. श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी किया गया है. कर्मचारियों के लिए यह तीसरा मौका है जब अधिक पेंशन का विकल्प चुनने के लिये आवेदन करने की समयसीमा बढ़ायी गयी है. सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हायर पेंशन चुनने के लिए 3 मार्च 2023 तक का समय दिया गया था. इसके बाद इसे बढ़ाकर 3 मई कर दिया गया था. आखिरी बार इसे 26 जून तक के लिए बढ़ाया गया था. अब इसे 11 जुलाई कर दिया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.