16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में बड़ी गिरावट, बाजार जोखिम से बचने के फेर में 37 पैसे टूटकर हुआ बंद

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनियम दर में गिरावट को रोकने, महंगाई को काबू में लाने और विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ाने के मकसद से आरबीआई रेपो रेट में वृद्धि कर सकता है.

मुंबई : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले करीब 37 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ अब तक के सबसे निचले स्तर 81.90 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट और विदेशी निवेशकों की निकासी के बीच मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पहली दफा 82 रुपये प्रति डॉलर से नीचे पहुंचा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.90 प्रति डॉलर पर खुला और अंत में 37 पैसे की गिरावट लेकर इसी स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, मंगलवार को रुपये की विनियम दर 14 पैसे चढ़कर 81.53 प्रति डॉलर पर बंद हुई थी.

बाजार जोखिम से बचने के फेर में गिरा रुपया

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड की जिंस एवं मुद्रा अनुसंधान उपाध्यक्ष सुगंधा सचदेवा ने कहा कि बाजारों में जोखिम से बचने के भाव के बीच रुपया सिकुड़ते हुए नए निचले स्तर पर पहुंच गया. उन्होंने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और डॉलर सूचकांक के 115 के महत्वपूर्ण स्तर पर करीब पहुंचने से भी स्थानीय मुद्रा में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट के बीच रिजर्व बैंक द्वारा सीमित हस्तक्षेप से रुपये में बिकवाली का मौजूदा दौर चल रहा है. इस दौरान दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.43 फीसदी चढ़कर 114.59 पर पहुंच गया है.

रुपये को थामने के लिए रेपो रेट बढ़ सकता है आरबीआई

विशेषज्ञों के अनुसार, अब सभी का ध्यान रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक पर टिका है. इस बैठक में नीतिगत दरों पर शुक्रवार को निर्णय लिया जाएगा. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की बैठक बुधवार को शुरू हो गई. बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए रेपो रेट में 0.50 फीसदी की एक और बढ़ोतरी होने की संभावना जाहिर की रही है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनियम दर में गिरावट को रोकने, महंगाई को काबू में लाने और विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ाने के मकसद से आरबीआई रेपो रेट में वृद्धि कर सकता है.

Also Read: Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकार्ड गिरावट, जानिए क्यों फिसला रहा रुपया
शेयर बाजारों में भी बड़ी गिरावट दर्ज

वहीं, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.41 फीसदी गिरकर 85.92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स 509.24 अंक यानी 509.24 फीसदी टूटकर 56,598.28 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 148.80 अंक की गिरावट आई. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं. उन्होंने मंगलवार को 2,823.96 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें