23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉलर के मुकाबले रुपया संभला, तीन पैसे मजबूत होकर 87.08 पर बंद, जानें प्रमुख कारण

Rupees: भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले तीन पैसे मजबूत होकर 87.08 पर बंद हुआ. अमेरिकी शुल्क नीतियों में बदलाव से डॉलर सूचकांक में गिरावट आई. जानें रुपये की मजबूती के पीछे के प्रमुख कारण और आरबीआई की आगामी मौद्रिक नीति बैठक का संभावित प्रभाव.

हाइलाइट्स

  • रुपये में सुधार: डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की मजबूती, 87.08 पर बंद
  • डॉलर सूचकांक में गिरावट: अमेरिकी शुल्क नीतियों में बदलाव से डॉलर दबाव में
  • आरबीआई बैठक पर नजर: निवेशकों की निगाहें 7 फरवरी की मौद्रिक नीति घोषणा पर
  • शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 1,397 अंक और निफ्टी 378 अंक चढ़ा

Rupees: मंगलवार 4 जनवरी 2025 को भारतीय रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की मजबूती दर्ज की और 87.08 (अस्थायी) पर बंद हुआ. सोमवार को यह 87.11 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर था. रुपये को मजबूती तब मिली, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा पर शुल्क बढ़ोतरी को एक महीने के लिए टाल दिया. इसके चलते डॉलर सूचकांक 109.88 से गिरकर 108.47 पर आ गया और रुपये पर दबाव कम हुआ.

आरबीआई के हस्तक्षेप से मजबूत हो सकता है रुपया

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी के अनुसार, अमेरिकी व्यापार शुल्कों की अनिश्चितता के कारण रुपया अस्थिर रह सकता है. अगर चीन के साथ व्यापार युद्ध बढ़ता है, तो डॉलर फिर से मजबूत हो सकता है और निवेशक सुरक्षित संपत्तियों में पैसा लगाएंगे. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हस्तक्षेप से रुपये को समर्थन मिल सकता है. निवेशक फिलहाल 5-7 फरवरी को होने वाली आरबीआई मौद्रिक नीति बैठक पर नजर बनाए हुए हैं.

दूसरे बाजारों पर प्रभाव

शेयर बाजार में उछाल: सेंसेक्स 1,397 अंक चढ़कर 78,583.81 पर पहुंचा. निफ्टी 378 अंक बढ़कर 23,739.25 पर बंद हुआ. ब्रेंट क्रूड 75.06 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. एफआईआई ने 3,958.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली का यह सुल्तान अपने एक फैसले की वजह से कहा गया ‘सनकी’

क्या आगे रुपये में और सुधार होगा?

विशेषज्ञों के अनुसार, अगर आरबीआई रुपये की स्थिरता के लिए कदम उठाता है, तो इसमें और मजबूती आ सकती है. इसके अलावा, वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव भी रुपये की चाल को प्रभावित करेगा.

इसे भी पढ़ें: 100 टेस्ट खेलने वाले श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें