11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rupees vs Dollar: रसातल में जा रहा भारतीय रुपया, 21 दिनों में सातवीं बार डॉलर पहुंचा 83 के पार

Rupees vs Dollar: विदेशी मुद्रा के कारोबारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जारी विदेशी कोष के प्रवाह का असर रुपये पर पड़ा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.15 पर खुला, जो पिछले बंद स्तर की तुलना में दो पैसे की गिरावट है.

Rupees vs Dollar: रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे गिरकर 83.15 पर आ गया. अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने और कच्चे तेल की कीमतों के बढ़ने का असर घरेलू मुद्रा पर पड़ा. विदेशी मुद्रा के कारोबारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जारी विदेशी कोष के प्रवाह का असर रुपये पर पड़ा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.15 पर खुला, जो पिछले बंद स्तर की तुलना में दो पैसे की गिरावट है. रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 83.13 पर बंद हुआ था. वहीं छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.85 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.41 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

बुधवार को सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की गिरावट के साथ 83.13 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ. कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और अमेरिकी मुद्रा में मजबूती से रुपये की धारणा प्रभावित हुई. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि डॉलर के छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से बुधवार को भारतीय रुपये में गिरावट आई. इसके अलावा कच्चे तेल की ऊंची कीमतों का भी रुपये पर असर पड़ा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.08 पर खुला और दिन के कारोबार के दौरान यह 83.02 से 83.18 के दायरे में घूमने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव से नौ पैसे टूटकर 83.13 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. रुपया इससे पहले इसी साल 21 अगस्त को 83.13 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा था. रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 33 पैसे की गिरावट के साथ 83.04 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत बढ़कर 104.95 हो गया.

Also Read: Qatar Investment ने रिलायंस रिटेल में किया बड़ा निवेश,मुकेश अंबानी ने आलिया भट्ट की कंपनी में खरीदी हिस्सेदारी

कच्चे तेल के दाम में भी आयी गिरावट

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.44 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फॉरेक्स और सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैया के अनुसार, घरेलू शेयर बाजार से डॉलर की निकासी और प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती के बाद लगातार तीसरे सत्र में रुपया दबाव में रहा. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 100.26 अंक की तेजी के साथ 65,880.52 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक, पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने बुधवार को 3,245.86 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

Also Read: Business News: दिन के निचले स्तर में सुधार के बाद, तेजी के साथ बंद हुआ भारतीय बाजार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें