RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों ने कम समय में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है. पिछले साल सिर्फ चार महीनों में इन शेयरों ने निवेशकों के पैसे को तीन गुना से अधिक बढ़ा दिया था. अब ताजा घटनाक्रम में, एक बड़े ऑर्डर के कारण आज इसके शेयरों में 9% से अधिक की तेजी आई है, जो पिछले पांच महीनों में इसकी सबसे बड़ी वृद्धि है.
RVNL के शेयरों में अचानक उछाल
आज बाजार खुलने के कुछ समय बाद ही रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में 9% से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली. इस तेजी का कारण एक नया ऑर्डर है, जिसे कंपनी को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से प्राप्त हुआ है. इस ऑर्डर ने बाजार में सकारात्मक माहौल बना दिया, जिससे तेज खरीदारी हुई और शेयर पांच महीने की सबसे बड़ी तेजी पर पहुंच गए. हालांकि, कुछ निवेशकों ने इस तेजी का फायदा उठाया, जिससे कीमत थोड़ी नरम पड़ी, लेकिन शेयर अभी भी मजबूत स्थिति में हैं. वर्तमान में यह बीएसई (BSE) पर 8.21% की बढ़त के साथ 402.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
BSNL से प्राप्त ऑर्डर की डिटेल्स
रेल विकास निगम को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है, जिसकी घोषणा कंपनी ने पिछले साल नवंबर में की थी. इस ऑर्डर के तहत, RVNL को भारत नेट के मिडिल माइल नेटवर्क को डिजाइन, बिल्ड, ऑपरेट और मेंटेन (DBOM) मॉडल पर डेवलप करना है. यह तीन साल का निर्माण अनुबंध है, जबकि मेंटेनेंस की अवधि 10 साल की होगी. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 3,622 करोड़ रुपये है. इस परियोजना को RVNL ने HFCL और ATS के साथ मिलकर कंसोर्टियम के रूप में प्राप्त किया है, जिसमें RVNL लीड सदस्य है.
RVNL के शेयरों की एक साल की प्रदर्शन समीक्षा
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को अच्छे रिटर्न दिए हैं. 14 मार्च 2024 को यह शेयर 213 रुपये पर था, जो इसका एक साल का सबसे निचला स्तर था. इसके बाद, सिर्फ चार महीनों में यह शेयर करीब 204% बढ़कर 15 जुलाई 2024 को 647 रुपये तक पहुंच गया, जो इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई था. हालांकि, इसके बाद से यह स्तर नहीं बन सका और अब यह पिछले उच्चतम स्तर से करीब 38% नीचे है.
Also Read : Adani Share: हिंडनबर्ग रिसर्च के समापन के बाद अदाणी समूह के शेयरों में 5% का उछाल, निवेशकों को राहत
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.