Sabse Sasta LPG Cylinder|छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया है कि वह सिर्फ 107 रुपए में प्रदेश की जनता को गैस सिलेंडर देंगे. जी हां. उन्होंने कांग्रेस की ओर से घोषणा की है कि अगर छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी, तो यहां के लोगों को देश में सबसे सस्ता गैस सिलेंडर मिलेगा. इसका लाभ अमीर-गरीब सभी को मिलेगा. उन्होंने चुनाव के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि रसोई गैस रीफिल कराने पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार हर वर्ग के लोगों को 500 रुपए की सब्सिडी देगी. उन्होंने का कि उज्ज्वला योजना के तहत भारत सरकार से जिन लोगों ने कनेक्शन लिया है, उनको गैस रीफिल कराने पर सिर्फ 107 रुपए खर्च होंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) वाले कहते हैं कि हम उज्ज्वला योजना वालों को 500 रुपए में सिलेंडर देंगे. वहीं, भूपेश बघेल कहते हैं कि गैस कनेक्शन किसी का भी हो. महिला के नाम पर गैस कनेक्शन हो या पुरुष के नाम पर. अगर आप अपना सिलेंडर भरवाएंगे, तो आपके खाते में हमारी सरकार 500 रुपए भेजेगी. भूपेश बघेल का कहना है कि बढ़ती महंगाई से लड़ने के लिए उनकी सरकार कई योजनाएं लाई है. गैस सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी भी इसी का हिस्सा है.
947 रुपए की गैस सिर्फ 107 रुपए में : भूपेश बघेल
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी वाले उज्ज्वला वालों को भी धोखा दे रहे हैं. 947 रुपए उज्ज्वला की कीमत है. 347 रुपए की सब्सिडी भारत सरकार देती है. हम 500 रुपए की सब्सिडी देंगे. बीजेपी वाले कहते हैं कि उज्ज्वला वालों को 500 रुपए में सिलेंडर देंगे, लेकिन अगर हमारी सरकार बनी, तो आपको सिर्फ 107 रुपए में सिलेंडर मिलेगा. उन्होंने गणित भी बताया. कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर रीफिल कराने पर 947 रुपए देने होते हैं. भारत सरकार उन्हं 340 रुपए की सब्सिडी देती है. हमारी सरकार बनी, तो हम 500 रुपए अलग से आपके बैंक अकाउंट में भेजेंगे. इस तरह एक सिलेंडर भरवाने पर आपको सिर्फ 107 रुपए खर्च होंगे. वहीं, बीजेपी की सरकार बनने पर वे इस सिलेंडर के लिए 500 रुपए लेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी वाले गरीबों को ठग रहे हैं.
कांग्रेस-बीजेपी ने किए 20-20 वादे
बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बीच जनता को लुभाने के लिए राजनीतिक दलों की ओर से मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए एक से एक लुभावने वादे किए जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने 20 बड़े वादे किए, तो जवाब में कांग्रेस ने भी इतने ही वादे किए. आम लोगों से लेकर गरीब तक को आकर्षित करने के लिए योजनाओं की घोषणाएं की जा रहीं हैं. कांग्रेस पार्टी ने फिर से किसानों की कर्जमाफी का ऐलान कर दिया है. वहीं, केजी से पीजी तक की पढ़ाई भी फ्री करने का वादा किया है. साथ ही इलाज और बिजली भी फ्री करने का वादा किया है.
Also Read: VIDEO: छत्तीसगढ़ में सब फ्री, फ्री, फ्री के दम पर कांग्रेस का जोश हाई है
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.