15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sbi Card : क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करना पड़ेगा महंगा, बदल गए नियम

Sbi Card : एसबीआई ने 1 नवंबर 2024 से अपने क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए नए नियम लागू किए हैं.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए नए नियम

Sbi Card : यदि आप स्कूल फीस ,बिजली, गैस, पानी जैसे यूटिलिटी बिलों के भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो अब आपको सतर्क होने की जरूरत हैं,क्योंकि देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), ने अपने क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. ये नए नियम 1 नवंबर, 2024 से प्रभावी होंगे.

Also Read: महंगाई पर रघुराम राजन की नसीहत के बाद RBI सख्त, अब नहीं कसेगा नकेल तो जनता करेगी त्राहिमाम

यूटिलिटी बिल भुगतान पर अतिरिक्त चार्ज

बैंक ने निर्णय लिया है कि वह क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यूटिलिटी बिलों के भुगतान पर 1% अतिरिक्त चार्ज लगाएगा. इससे पहले कई बैंकों और कार्ड कंपनियों ने भी एक निर्धारित सीमा के बाद यूटिलिटी बिल भुगतान पर 1% चार्ज लेना शुरू कर दिया था.

Also Read: Fortified Rice: मोदी सरकार का कुपोषण पर प्रहार,राशन कार्ड से गरीबों को मिलेगा पौष्टिक चावल

एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक स्टेटमेंट साइकिल में 50,000 रुपये से अधिक के यूटिलिटी बिल भुगतान पर यह 1% अतिरिक्त चार्ज लागू होगा. हालांकि, यदि यूटिलिटी बिल का भुगतान 50,000 रुपये से कम है, तो कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा.

Image 72
Revision of charges on sbi credit card

फाइनेंस चार्ज में बदलाव

इसके साथ ही, एसबीआई ने शौर्य/डिफेंस क्रेडिट कार्ड को छोड़कर सभी अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के फाइनेंस चार्ज में भी बदलाव किया है. अब, एसबीआई के अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड पर 3.75% का फाइनेंस चार्ज लागू होगा. यह नियम भी 1 नवंबर, 2024 से लागू होंगे.

यह ध्यान देने योग्य है कि अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड वह होते हैं, जिनके लिए कोई सुरक्षा जमा या कोलैटरल की आवश्यकता नहीं होती है. वहीं, सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड ऐसे होते हैं, जो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के बदले में दिए जाते हैं.

Also Read: ब्याज दर की कटौती में रिजर्व बैंक की कंजूसी से शेयर बाजार निराश, 167 अंक गिरा सेंसेक्स

Also Read: Adani Group QIP: अदाणी एंटरप्राइजेज लाने जा रही है क्यूआईपी, लेकिन बीच में फंस गया पेंच

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें