24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPO: सेबी ने 4 कंपनियों के लौटाया आईपीओ दस्तावेज, 4 कंपनियों को दी मंजूरी

IPO: सेबी ने चारों कंपनियों के आईपीओ दस्तावेज को 24 जुलाई, 2024 तक सेबी आईसीडीआर विनियमन, 2018 के नियम 7(1) (ए) का सही तरीके से अनुपालन नहीं करने के बाद वापस किया है. इसके साथ ही, सेबी की ओर से आईपीओ लाने के लिए इन कंपनियों को मंजूरी दे दी गई है.

IPO: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) विशाल मेगा मार्ट समेत चार कंपनियों के आईपीओ (IPO) दस्तावेज को वापस कर दिया है. इसके साथ ही, उसने चार अन्य कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी भी दी है. बाजार विनियामक ने जिन चार कंपनियों के आईपीओ दस्तावेज वापस लौटा दिया है, उनमें विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart), बीएमडब्ल्यू वेंचर्स (BMW Ventures), एनबीएफसी कंपनी अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज (Avanse Financial Services) और निजी इक्विटी कंपनी टीपीजी कैपिटल समर्थित साई लाइफ साइंसेज (Sai Life Sciences) शामिल हैं. इन सभी कंपनियों ने 1 जुलाई 2024 को आईपीओ लाने के लिए सेबी में दस्तावेज दाखिल किए थे. वहीं, जिन चार कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी मिली है, उनमें उनमें प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड, पीएन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड, इकोस इंडिया मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड और केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड शामिल हैं.

आईपीओ दस्तावेज में नियमों का नहीं किया गया पालन: सेबी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सेबी ने इन चारों कंपनियों के आईपीओ दस्तावेज को 24 जुलाई, 2024 तक सेबी आईसीडीआर विनियमन, 2018 के नियम 7(1) (ए) का सही तरीके से अनुपालन नहीं करने के बाद वापस किया है. सेबी आईसीडीआर विनियमन के नियम 7(1) (ए) के अनुसार, आईपीओ लाने वाली कंपनी को यह तय करना जरूरी होता है कि उसने ऐसे शेयर बाजारों पर अपनी सिक्योरिटीज को सूचीबद्ध करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी लेने के लिए एक या अधिक शेयर बाजारों में आवेदन किया है. इसके साथ ही, उनमें से एक को नामित शेयर बाजार के रूप में चुना है.

शेयर बाजार में पेश किए जाएंगे 4 नए आईपीओ

इसके साथ ही, आने वाले दिनों में शेयर बाजार में चार कंपनियों के नए आईपीओ पेश किए जाएंगे. सेबी की ओर से आईपीओ लाने के लिए इन कंपनियों को मंजूरी दे दी गई है. सेबी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बाजार विनियामक ने जिन चार कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी दी है, उनमें प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड, पीएन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड, इकोस इंडिया मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड और केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड शामिल हैं. इन चारों कंपनियों ने मार्च 2024 में आईपीओ लाने के लिए सेबी में दस्तावेज दाखिल किए थे.

ये भी पढ़ें: नैनो यूरिया से किसानों की बढ़ती है आमदनी, खेती पर खर्च होता है कम?

प्रीमियर एनर्जीज के आईपीओ में 1,500 करोड़ के इक्विटी शेयर

सेबी में दाखिल किए गए दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, सोलर बैटरी बनाने वाली कंपनी प्रीमियर एनर्जीज के आईपीओ में 1,500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए इश्यू और प्रमोटर्स और निवेशकों की ओर से 2.82 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. वहीं, ज्वेलरी रिटेल चेन पीएन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड का 1,100 करोड़ रुपये का आईपीओ 850 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के नए इश्यू और प्रमोटर एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट की 250 करोड़ रुपये के शेयरों के ओएफएस शामिल है.

ये भी पढ़ें: पुरानी कर व्यवस्था क्यों खत्म करना चाहती है सरकार? असली कारण बता रहे हैं गिरीश आहूजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें