Senco Gold Share Price: ईरान-इजराइल के बीच युद्ध की आशंका से सप्ताह के पहले और दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में बिकवाली हावी रहा. इस बीच सोने की कीमत ने जोरदार उछाल मारकर रिकॉर्ड बनाया. वहीं, गोल्ड ज्वैलरी से जुड़ी कंपनी सेन्को गोल्ड (Senco Gold) के स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. तीन दिनों में कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को करीब 20 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इस दौरान कंपनी के स्टॉक का भाव पिछले 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 1066.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. सेनको गोल्ड्स के स्टॉक का भाव लिस्टिंग प्राइस से 2.3 गुना बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि मार्च तिमाही के नतीजों के बाद, कंपनी के स्टॉक में तेजी देखने को मिली है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि कंपनी के स्टॉक का प्राइस 1100 रुपये के पार जाएगा.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
Senco Gold Ltd का स्टॉक मंगलवार को 3.38 प्रतिशत यानी 32.20 अंक चढ़कर 984.10 पर बंद हुआ. जो कारोबार के दौरान सुबह 9.45 बजे 1050 रुपये तक पहुंचा, फिर तुरंत 52 हफ्तों के हाई 1066.50 रुपये पर कारोबार करता दिखा. पिछले पांच दिनों में कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 20.33 प्रतिशत का रिटर्न दिया था. जबकि, एक महीने में कंपनी के स्टॉक ने 30.88 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है. छहमाही आधार पर कंपनी के स्टॉक में 44.77 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. सालाना आधार पर कंपनी के स्टॉक ने 142.81 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. पिछले साल जुलाई के महीने में कंपनी का आईपीओ बाजार में आया था. इसकी लिस्टिंग, 14 जुलाई 2023 को हुई थी. इस दिन कंपनी के शेयर का भाव 405.30 रुपये पर बंद हुआ था.
Also Read: कल से मिलेगा वोडाफोन-आइडिया के एफपीओ में पैसा लगाने का मौका, मगर पहले जान लें पूरी डिटेल
कैसा आया कंपनी का नतीजा
ज्वैलरी कंपनी सेनको गोल्ड के SSSG ग्रोथ 23% रही. इस साल भी कंपनी को बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है. अक्षय तृतीया और शादियों के सीजन में कंपनी को बेहतर बिक्री की उम्मीद है. हालांकि, मंहगे सोने की के कारण खरीदारी में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.