20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरुआती कारोबार में 159.63 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 25 अंक टूटा

Stock Market: बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स की 2015 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई, 695 कंपनियों के शेयर टूट गए और करीब 144 कंपनियों के शेयर में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ.

Stock Market: वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख की वजह से घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) अपने शुरुआती कारोबार में कमजोरी के साथ खुला. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 159.63 अंक या 0.20 फीसदी गिरकर 79,836.97 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 24.80 अंक या 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,299.00 अंकों के स्तर पर अपने कामकाज की शुरुआत की. बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स की 2015 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई, 695 कंपनियों के शेयर टूट गए और करीब 144 कंपनियों के शेयर में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ.

टॉप गेनर Stocks

घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में निफ्टी में शामिल जिन कंपनियों के शेयरों में उछाल देखा गया, उनमें टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलिवर, ओएनजीसी, सिप्ला, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, और एचडीएफसी लाइफ शामिल हैं. वहीं, जिनके शेयरों में नुकसान देखा गया, उनमें आईसीआईसीआई बैंक, श्रीराम फाइनेंस, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक शामिल हैं. इसके अलावा, सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के शेयर कमजोर हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: आरबीआई के एक्शन पर Paytm के संस्थापक का छलका दर्द, बोले- सबक मिला

एशियाई Stock Markets का हाल

एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई और चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट का रुख बना है. हालांकि, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. अमेरिकी डाऊ जोंस में भी गिरावट है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.31 फीसदी कमजोर होकर 2,383.88 डॉलर प्रति औंस और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में 93 रुपये गिरकर 72,958 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Gold Rate: सोना का जारी हो गया है भाव, जानें क्या है 24 कैरेट गोल्ड का दाम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें