Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में साल के दूसरे कारोबारी दिन मासूसी छायी रही. सेंसेक्स 342.64 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 71,929.30 पर और निफ्टी 64.70 अंक या 0.30 प्रतिशत टूटकर 21,677.20 पर बंद हुआ. आज बाजार में लगभग 1719 शेयर बढ़े जबकि, 1589 शेयर गिरे और 79 शेयर अपरिवर्तित रहे. निफ्टी पर टॉप लूजर में आयशर मोटर्स, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी और कोटक महिंद्रा बैंक थे, जबकि लाभ में कोल इंडिया, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा, डिविस लैब्स और सिप्ला थे. सेक्टरों में, फार्मा इंडेक्स 2.5 प्रतिशत ऊपर है, जबकि ऑटो, बैंक और सूचना प्रौद्योगिकी प्रत्येक में 1 प्रतिशत की गिरावट आई है. धातु, तेल एवं गैस और स्वास्थ्य सेवा सूचकांक 0.5-1.5 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ. जबकि ऑटो, कैपिटल गुड और रियल्टी प्रत्येक में 1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर नुकसान में रहे. सन फार्मा, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और पावर ग्रिड के शेयर लाभ में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में हैं. मिडकैप और स्मॉल कैप फ्लैट नोट के साथ बंद हुआ.
(खबर अपडेट हो रही है.)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.