Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों को बीच भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन तूफानी तेजी देखने को मिली है. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 268.91 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 70,853.56 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी नया रिकार्ड बनाते हुए 95.60 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 21278.30 के स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर उछाल देखने को मिला. जबकि, 6 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. आज बाजार में Infosys, Hindalco, JSW Steel, Tata Steel और ONGC निफ्टी पर टॉप गेनर रहे. जबकि, HDFC Life, Power Grid Corp, Bharti Airtel, Nestle और Britannia निफ्टी के टॉप लूजर में शामिल हुए.
वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख के बीच सेंसेक्स और निफ्टी बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए. विदेशी कोषों के सतत प्रवाह ने भी शेयरों में तेजी को बढ़ावा दिया. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 339.36 अंक उछलकर अब तक के उच्चतम स्तर 70,853.56 पर पहुंच गया. निफ्टी 115.45 अंक चढ़कर 21,298.15 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, सन फार्मा, टाटा मोटर्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में रहे. नेस्ले, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.03 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 3,570.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
रुपये की 83.30 प्रति डॉलर पर सपाट शुरुआत
कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बीच रुपये ने शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.30 पर स्थिर कारोबार किया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी कोषों के सतत प्रवाह और वैश्विक स्तर पर अमेरिकी डॉलर के कमजारे रुख से स्थानीय मुद्रा को मजबूती मिली. हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल ने उसकी बढ़त सीमित की. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.30 पर खुला. इसके बाद उसने 83.30 से 83.29 प्रति डॉलर के बीच कारोबार किया. अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को 10 पैसे मजबूत होकर 83.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.94 पर रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.01 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.