15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: शेयर मार्केट आयी तूफानी तेजी, सेंसेक्स 492.71 अंक उछला, निफ्टी 21,810 के पार

Share Market Opening: बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 492.71 अंक उछलकर 72,213.89 अंक पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 141.95 अंक चढ़कर 21,789.15 अंक पर पहुंच गया.

Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिली. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 492.71 अंक उछलकर 72,213.89 अंक पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 141.95 अंक चढ़कर 21,789.15 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स में इन्फोसिस के शेयरों में करीब 6 प्रतिशत का उछाल देखने को मिल रहा है. जबकि, निफ्टी पर विप्रो 3.86 फीसदी, टीसीएस 3.72 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.57 फीसदी ऊपर है और टाटा कंज्यूमर के शेयर 2.97 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.

Also Read: TCS, Infosys, Tata Power, Nykaa, LIC, Ultratech Cement समेत इन स्टॉक पर होगी बाजार की नजर, तैयार कर लें लिस्ट
Undefined
Share market: शेयर मार्केट आयी तूफानी तेजी, सेंसेक्स 492. 71 अंक उछला, निफ्टी 21,810 के पार 2

इन कंपनियों के शेयर में आयी तेजी

सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस के शेयर में छह प्रतिशत से अधिक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर में करीब चार प्रतिशत का उछाल आया. विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में भी तेजी आई. महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाइटन के शेयर नुकसान में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.82 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 865 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

रुपया शुरुआती कारोबार में चार पैसे की गिरावट के साथ 83.05 प्रति डॉलर

रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में चार पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.05 पर आ गया. विदेशी कोषों की निकासी और तेल की कीमतें बढ़ने का असर स्थानीस मुद्रा पर पड़ा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.08 प्रति डॉलर पर खुला और फिर फिसलकर 83.10 प्रति डॉलर पर आ गया. बाद में यह 83.05 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से चार पैसे की गिरावट है. रुपया बृहस्पतिवार को 83.01 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.95 पर कारोबार कर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें