Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सुस्त संकेतों के बीच साल 2024 के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत गिरावट के साथ हुई है. सुबह 10 बजे सेंसेक्स 0.47 यानी 342.19 अंक टूटकर 71,929.75 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.34 प्रतिशत यानी 73.05 अंक की गिरावट के साथ 21,668.85 पर कारोबार कर रहा था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी ने कहा कि दैनिक चार्ट पर उच्च शीर्ष और तल जैसे सकारात्मक चार्ट पैटर्न बरकरार है और निफ्टी में नये हाई पर है, फिर भी, बाजार में किसी भी शीर्ष उलट पैटर्न की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
(खबर अपडेट हो रही है)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.