12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: उठा-पटक के बीच शेयर बाजार में खरीदारी से लौटी रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ बंद

Share Market Closing Bell: तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 271.50 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 71,657.71 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 73.85 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 21618.70 पर बंद हुआ.

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन उठा-पटक का माहौल रहा. हालांकि, बाजार बंद होने तक दोनों सूचकांक हरे निशान के साथ बंद हुए. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 271.50 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 71,657.71 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 73.85 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 21618.70 पर बंद हुआ. मिडकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि स्मॉलकैप के शेयरों में पूरे दिन दबाव देखने को मिला. मेटल, IT, बैंकिंग इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ जबकि एनर्जी, इंफ्रा और ऑटो इंडेक्स का कारोबार सपाट बना रहा. बाजार की तेजी के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 1.26 लाख करोड़ रुपये का उछाल आया और आखिरी में 368.77 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ.

Also Read: Stock Market Holidays 2024: अगले साल करीब 118 दिन बंद रहेगा शेयर मार्केट, मिलेगी 7 लंबी छुट्टियां, देखें लिस्ट

कैसा था सुबह का बाजार

विदेशी कोषों की निकासी और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में घेरलू सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 81.35 अंक गिरकर 71,304.86 अंक पर आ गया. निफ्टी 27 अंक फिसलकर 21,517.85 अंक पर रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में रहे. वहीं, एचसीएल टेक, टाइटन, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में तेजी आई.

Index name Closing High Level Low Level Change Percent
BSE Sensex 71657.71 71733.84 71110.98 0.38%
BSE SmallCap 43972.73 44002.49 43649 0.35%
India VIX 12.97 14.56 12.81 -2.21%
NIFTY Midcap 100 47107.15 47130.15 46576.85 0.29%
NIFTY Smallcap 100 15386.7 15465.8 15288.3 -0.15%
NIfty smallcap 50 7275.85 7312.5 7215.6 -0.20%
Nifty 100 21885.8 21907.5 21704.5 0.32%
Nifty 200 11820.45 11829.9 11717.1 0.32%
Nifty 50 21618.7 21641.85 21448.65 0.34%

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें