Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार साल के आखिरी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन हरे निशान के साथ बंद हुआ. तीस शेयर वाला सेंसेक्स 0.32 प्रतिशत यानी 229.84 अंक की तेजी के साथ 71,336.80 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.43 प्रतिशत यानी 91.35 अंक ऊपर 21,441.35 पर बंद हुआ. निफ्टी में सबसे ज्यादा लाभ पाने वाले शेयर डिविस लेबोरेटरीज, हीरो मोटोकॉर्प, अदानी एंटरप्राइजेज, विप्रो और एनटीपीसी रहे, जबकि टॉप लूजर में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, टीसीएस और टाटा मोटर्स रहे. सूचना प्रौद्योगिकी को छोड़कर, अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे रंग में कारोबार कर रहे थे. तेल और गैस, बिजली, धातु, ऑटो, स्वास्थ्य सेवा में 1 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा. निफ्टी के 41 शेयर लाभ में जबकि नौ नुकसान में रहे. तीन सत्रों में बढ़त के साथ निफ्टी अबतक 291 अंक चढ़ चुका है. वहीं सेंसेक्स 830 अंक के लाभ में रहा है. बिजली, जन केंद्रित सेवाएं, तेल एवं गैस तथा जिंस शेयरों में लिवाली रही जबकि आईटी तथा प्रौद्योगिकी शेयर बिकवाली दबाव में रहे.
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अगले साल नीतिगत दर में आक्रामक कटौती की उम्मीद में बाजार में तेजी रही. वैश्विक स्तर पर जोखिम के बीच एफआईआई की पूंजी निकासी और शेयरों के अधिक मूल्यांकन के बावजूद घरेलू बाजार में मजबूती आई. सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी सबसे ज्यादा 2.44 प्रतिशत मजबूत हुआ. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रहज एचडीएफसी बैंक और टाइटन प्रमुख रूप से लाभ में रहीं. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं. इन्फोसिस का शेयर 1.12 प्रतिशत नीचे आया. कंपनी ने शनिवार को घोषणा की कि एक वैश्विक कंपनी ने 1.5 अरब डॉलर के कई साल के अनुबंध को रद्द करने का फैसला किया है. इससे उसके शेयर में गिरावट आई.
मेहता इक्विटीज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत तपसे (शोध) प्रशांत तपसे ने कहा कि वैश्विक शेयर बाजारों में उम्मीद से तेल एवं गैस, बिजली तथा धातु शेयरों में लिवाली के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी रही. यह साल समाप्त होने को है, ऐसे में निवेशकों की भागीदारी हल्की रह सकती है. इससे बाजार मिश्रित रुख के साथ अगले कुछ दिनों तक सीमित दायरे में रह सकता है. अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाला बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.72 प्रतिशत मजबूत हुआ तथा स्मॉलकैप सूचकांक में 0.48 प्रतिशत की तेजी रही. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा. हांगकांग के बाजार में आज अवकाश था. यूरोपीय बाजार सोमवार को क्रिसमस और मंगलवार को ‘बॉक्सिंग डे’ के मौके पर बंद हैं. अमेरिकी बाजार सोमवार को क्रिसमस के मौके पर बंद था. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.09 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2,828.94 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.