Share Market: भारतीय शेयर बाजार इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन तेजी के साथ बंद हुआ. पिछले पांच कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 0.26 प्रतिशत यानी 186.15 अंक चढ़ा. जबकि, निफ्टी 0.39 प्रतिशत यानी 84.80 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं, घरेलू बाजार में सोमवार को होली की छुट्टी है. अब मार्केट मंगलवार को खुलेगा. इसके साथ ही, फिर शुक्रवार को गुड फ्राइडे के कारण फिर बाजार बंद रहेगा. इसका अर्थ है कि अगले सप्ताह केवल तीन दिन घरेलू बाजार में कारोबार होने वाला है. हालांकि, अगला सप्ताह निवेशकों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस सप्ताह से घरेलू बाजार से इंस्टैंट सेटलमेंट (T+0 Settlement) की शुरुआत की जा रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने इसकी घोषणा एक नोटिस जारी करके कर दी है.
क्या है T+0 Settlement
T+0 सेटलमेंट के लागू होने के बाद, निवेशकों को बड़ी सहुलियत मिलने वाली है. इससे खरीदारी और बिक्री का सेटलमेंट एक ही दिन में हो जाएगा. T+0 सेटलमेंट के पहले फेज में अगर कारोबारी दिन में आप दोपहर 1.30 बजे तक शेयरों की खरीद बिक्री करेंगे तो शाम 4.30 तक सेटलमेंट हो जाएगा. जबकि, सेकेंड फेज में शाम 3.30 बजे तक सभी लेनदेन के लिए इमीडिएट ट्रेड-बाय-ट्रेड सेटलमेंट की सुविधा दी जाएगी. बता दें कि सेबी ने 21 मार्च को T+0 सेटलमेंट के बीटा वर्जन के लिए फ्रेमवर्क जारी किया गया था. हालांकि, इस सेटलमेंट सिस्टम को विकल्प के रुप में शुरु किया जा रहा है. इसका मतलब है कि T+1 सेटलमेंट अभी भी जारी रहेगा.
Also Read: डीजीसीए ने एयर इंडिया पर लगाया भारी जुर्माना, जानें क्यों हुई बड़ी कार्रवाई
3-3 महीने पर होगी समीक्षा
T+0 सेटलमेंट के बीटा वर्जन की शुरुआत के बाद सेबी अलग-अलग पक्षों से बात करेगा. साथ ही, इसे लेकर यूजर से फीडबैक भी लिया जाएगा. साथ ही, एक बोर्ड बीटा के वर्जन की लगातार मॉनिटरिंग भी करेगा. इसे लेकर पहली समीक्षा तीन महीने में होगी. इसके बाद, दूसरी समीक्षा छठे महीने में होगी. दोनों समीक्षा की रिपोर्ट के आधार पर आगे का फैसला लिया जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.