17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: रिकॉर्ड स्तर से फिसल कर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 440, निफ्टी 156 अंक की तेजी के साथ क्लोज

Share Market Closing Bell: बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.61 प्रतिशत यानी 440.34 अंक चढ़कर 72,085.63 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.72 प्रतिशत यानी 156.35 अंक चढ़कर 21,853.80 पर क्लोज हुआ.

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन तूफानी तेजी देखने को मिली. पहली बार सेंसेक्स 73,089 और निफ्टी 22,126 का लेवल टच कर गया. हालांकि, इसके तुरंत बाद बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली, जो कुछ ही मिनटों में संभल गयी. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.61 प्रतिशत यानी 440.34 अंक चढ़कर 72,085.63 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.72 प्रतिशत यानी 156.35 अंक चढ़कर 21,853.80 पर क्लोज हुआ. इंट्राडे में मिडकैप, स्मॉलकैप, निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स ने रिकॉर्ड स्तर पर तेजी के साथ कारोबार किया. हालांकि, बैंक निफ्टी करीब 900 अंक फिसला. निफ्टी पर 50 शेयरों में से 39 शेयरों में तेजी देखने को मिली. जबकि, सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 20 में खरीदारी देखा गया. निफ्टी पर BPCL, Power Grid Corporation, ONGC, Adani Ports और Coal India के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए. जबकि, Eicher Motors, Axis Bank, HDFC Life, HDFC Bank and HUL टॉप लूजर में शामिल हुए.

Also Read: Paytm Share Price: पेटीएम का शेयर बेचने की मच गयी होड़, 20 प्रतिशत गिरा स्टॉक का भाव, जानें क्या है कारण
Undefined
Share market: रिकॉर्ड स्तर से फिसल कर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 440, निफ्टी 156 अंक की तेजी के साथ क्लोज 2
Market Cap/Broad- Real Time
INDEX NAMELASTCHNG%CHNG
NIFTY 5021844.55147.10.68
NIFTY NEXT 5055904.65395.80.71
NIFTY 10022188.75149.150.68
NIFTY 20012011.4573.80.62
NIFTY 50019902.25124.90.63
BSE SENSEX71645.3352.510.49
BSE SENSEX 5022736.01147.050.65
BSE SENSEX Next 5067233181.930.27
BSE 10022489.82130.990.58
BSE Bharat 22 Index7763.23171.92.21
BSE MidCap38619.46292.010.76
BSE SmallCap45624.07231.580.51

एक प्रतिशत उछला मिडकैप

बाजार में तेजी के बीच मिडकैप में करीब एक प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. जबकि, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 प्रतिशत के तेजी के साथ बंद हुआ. ऑयल एंड गैस इंडेक्स में सबसे ज्यादा चार प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. वहीं, आईटी, मेटल, रियल्टी और पावर इंडेक्स करीब 1.5 से 2.0 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए. बैंक इंडेक्स करीब 0.5 प्रतिशत टूटा. समझा जा रहा है कि बाजार में बजट के कारण तेजी का माहौल देखने को मिला है.

कैसा था सुबह का बाजार

सुबह घरेलू बाजारों ने शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी से वापसी की थी. सेंसेक्स में 800 से अधिक अंक का उछाल आया. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक शुरुआती कारोबार में 846.64 अंक उछलकर 72,491.94 अंक पर पहुंच गया था. निफ्टी 256.55 अंक चढ़कर 21,954 अंक पर रहा था. सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, इंफोसिस, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे अधिक फायदे में थे. केवल एक्सिस बैंक के शेयर को नुकसान हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें