Share Market Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार की आज सुबह कमजोर शुरुआत हुई. हालांकि, 9.20 तक मार्केट रिकवरी मोड में दिख रहा है. सेंसेक्स 0.14 प्रतिशत यानी 101.08 अंक चढ़कर 72,744.51 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 0.077 प्रतिशत यानी 16.95 अंक चढ़कर 22,040.30 दिख रहा है. हालांकि, बाजार में फिर तुरंत गिर गया. इस दौरान पेटीएम में एक बार फिर से पांच प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया है. कंपनी का स्टॉक 4.99 प्रतिशत यानी 18.50 रुपये की तेजी के साथ 389.20 पर कारोबार कर रहा था. आज बाजार में 3085 कंपनियों के शेयर कारोबार कर रहे हैं. इसमें से 2023 कंपनियों के स्टॉक तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 924 स्टॉक लाल निशान में और 138 शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहे हैं.
Also Read: Gautam Adani का मेगा प्लान! 1.2 लाख करोड़ का करेंगे निवेश, इन शेयरों में दिखेगा मेगा एक्शन
सेंसेक्स निफ्टी का क्या है हाल
सेंसेक्स पर तीस शेयरों में से 15 कंपनियों के स्टॉक लाभ में कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 15 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान लगा है. वहीं निफ्टी पर कारोबार के दौरान जहां बैंक निफ्टी 149.10 अंक और एफएमसीजी 302.30 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है. ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टरों में लाल का निशान देखने को मिल रहा है. निफ्टी पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक में तीन प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. टाटा स्टील, जेएसडब्यू स्टील, अपोलो हॉस्पीटल, डॉ रेड्डी, बजाज ऑटो और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हुए. जबकि, अदाणी इंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, यूपीएल, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, टाइटेन और टाटा कंज्यूमर के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए.
कैसा था पिछला सप्ताह
पिछला सप्ताह भी भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं रहा था. सप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 1.82 प्रतिशत यानी 1345.52 गिरा, जबकि निफ्टी 2.18 प्रतिशत यानी 491.10 अंक टूटा. इसके कारण, सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से पांच के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 2,23,660 करोड़ रुपये की गिरावट आई. शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को उठाना पड़ा. वहीं, एक्सपर्ट का मानना है कि सप्ताह के दौरान दुनिया के कई केंद्रीय बैंक मौद्रिक नीति पर अपने रुख की घोषणा करेंगे. ऐसे में निकट अवधि में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने कहा कि इस सप्ताह मौद्रिक नीति पर सभी का ध्यान रहेगा. फेडरल रिजर्व की दो दिन की नीतिगत बैठक 19 मार्च को शुरू होने जा रही है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक 20 मार्च को ब्याज दरों पर अपने निर्णय की घोषणा करेगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा चीन एक साल और पांच साल के कर्ज पर प्रमुख दरों की घोषणा करेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.