25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market News: लोकसभा चुनाव के नतीजे तय करेंगे शेयर बाजार किस ओर जाएगा

लोकसभा चुनाव के परिणाम अगर एग्जिट पोल की तरह आए, तो बाजार में स्थिरता आएगी और अनिश्चितता दूर हो जाएगी.

Share Market News: शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह आम चुनावों के नतीजों तथा ब्याज दर को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक के निर्णय से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. हालांकि, माना जा रहा है कि ‘एग्जिट पोल’ में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को बड़ी जीत मिलने की उम्मीद और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के मजबूत आंकड़ों से सोमवार को शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिल सकती है. एग्जिट पोल में शनिवार को भविष्यवाणी की गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखेंगे, मतगणना चार जून को होगी.

मतगणना पर टिकी हैं नजरें

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, अब सभी की निगाहें सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम मंगलवार को आने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर हैं. इससे पहले, बाजार भागीदार एग्जिट पोल’पर प्रतिक्रिया देंगे. मीणा ने कहा, बाजार इसे सावधानी के साथ देख रहा है, और एग्जिट पोल के बाद बाजार में उछाल आ सकता है. हालांकि, नतीजे इसके उलट आने पर बाजार में कुछ घबराहट देखने को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजों के अलावा बाजार के लिए एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक है. एमपीसी की बैठक के नतीजे सात जून को आएंगे.

Also Read : राहुल गांधी ने कहा-यह Exit Poll नहीं मोदी मीडिया का फैंटेसी पोल है, इंडिया गठबंधन को मिलेंगी 295 सीटें

बाबर आजम ने की गावस्कर से मुलाकात, 9 जून को आमने-सामने होंगे भारत-पाक

SBI की इस स्कीम में मिलेगा बेहतर मुनाफा, 2 साल की जमा पर बंपर रिटर्न

विदेशी निवेशकों के रुख की अहमियत

मीणा ने कहा, चुनाव नतीजों के बाद विदेशी निवेशकों के रुख पर सभी की नजर रहेगी. वैश्विक मोर्चे पर अमेरिका और चीन के वृहद आर्थिक आंकड़े महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. विनिर्माण और सेवा पीएमआई के मई के आंकड़े भी इसी सप्ताह आने हैं. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, एग्जिट पोल के नतीजे जो लगभग 360 सीटों के साथ एनडीए को स्पष्ट बढ़त दे रहे हैं, उनसे सोमवार को बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के आंकड़े उम्मीद से बेहतर 8.2 प्रतिशत रहे हैं. इससे भी बाजार को रफ्तार मिलने की उम्मीद है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, एग्जिट पोल के साथ-साथ बाजार सोमवार को जीडीपी आंकड़ों पर भी प्रतिक्रिया देगा.

चुनाव परिणाम से दूर होगी अनिश्चितता

एमके रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि अंतिम नतीजे भी एग्जिट पोल की तरह रहे, बाजार से अनिश्चितता दूर हो जाएगी.बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,449 अंक या 1.92 प्रतिशत टूटा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 426.4 अंक या 1.85 प्रतिशत की गिरावट आई.सेंसेक्स 27 मई को 76,009.68 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था. उसी दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23,110.80 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें