Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिलने वाले मजबूत संकेतों के बीच, आज भारतीय शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई है. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 75 हजार के पार था. हालांकि, 9.25 बजे तक सेंसेक्स 0.33 प्रतिशत यानी 247.93 अंक चढ़कर 74,931.63 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.31 प्रतिशत यानी 70.45 अंक उछलकर 22,713.20 के पार पहुंच गया. बाजार में आज सुबह 2841 कंपनियां कोराबर कर रही हैं. इसमें 1541 कंपनियों के स्टॉक फायदे में कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 1195 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान देखने को मिल रहा है. 105 कंपनियों के शेयर भाव में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है.
कैसा है सेक्टरों का हाल
बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर पांच कंपनियां नुकसान में कारोबार कर रही हैं. जबकि, 25 कंपनियां लाभ में कारोबार कर रही हैं. निफ्टी पर आईटी, फॉर्मा और हेल्थ केयर इंडेक्स पर मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि, बैंक, एफएमसीजी, मेटल और ऑयल एंड गैस में जबरदस्त कारोबार हो रहा है.
Also Read: चार सालों में पहली बार भारत में घटी स्टॉर्टअप की संख्या
कैसा था कल का बाजार
घरेलू बाजार ने सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन, भारतीय शेयर बाजार ने मार्केट खुलते ही रिकॉर्ड बना लिया. शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स एक समय पहली बार 75,000 अंक के स्तर को पार कर गया था. वहीं निफ्टी ने भी अपना नया सर्वकालिक उच्चस्तर छुआ था. हालांकि, बाजार बंद होने तक बाजार ने तेजी खो दी. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 58.80 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,683.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, एक समय यह 381.78 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 75,124.28 अंक पर पहुंच गया था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.55 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,642.75 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 102.1 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 22,768.40 अंक पर पहुंच गया था. दूसरी तरफ, एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट में सोमवार को मिला-जुला रुख रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.