17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market Today: मजबूती के साथ खुला भारतीय बाजार, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 21400 के पार

Share Market Today: सेंसेक्स सुबह 9.25 बजे 0.77 प्रतिशत यानी 545.48 अंकों की तेजी के साथ 71,246.15 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.68 प्रतिशत यानी 145.85 अंकों की तेजी के साथ 21,498 के पार निकल गया है.

Share Market Today: लंबी छुट्टी के बाद, भारतीय शेयर बाजार ने पिछले सप्ताह निगेटिव क्लोजिंग को भूलते हुए नयी शुरूआत की है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच सेंसेक्स सुबह 9.25 बजे 0.77 प्रतिशत यानी 545.48 अंकों की तेजी के साथ 71,246.15 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.68 प्रतिशत यानी 145.85 अंकों की तेजी के साथ 21,498 के पार निकल गया है. लगभग सभी इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. इस सप्ताह निवेशकों का ध्यान 31 जनवरी को यूएस फेड के दर परिणाम और 1 फरवरी को अंतरिम बजट पर केंद्रित है. ऐसे में निवेशको संभलकर पैसा लगा सकते हैं. आज आईटीसी, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, गेल, बीपीसीएल, वोडाफोन आइडिया, अदानी ग्रीन, मैरिको और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं.

Also Read: Stocks to Watch: HDFC Bank, SBI Cards, Adani Power, Coal India समेत इन शेयर पर होगी बाजार की नजर, देखें लिस्ट
Undefined
Share market today: मजबूती के साथ खुला भारतीय बाजार, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 21400 के पार 6

क्या है सेंसेक्स का हाल

तीस शेयरों वाले सेंसेक्स के 25 शयरों में तेजी देखने को मिली है. केवल पांच शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सन फॉर्मा के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला. कंपनी के शेयर 2.55 प्रतिशत ऊपर चढ़कर बाजार का टॉप गेनर बना हुआ है. इसके अलावा एनटीपीसी 1.72 फीसदी, पावरग्रिड 1.63 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.59 फीसदी, एक्सिस बैंक भी में 1.52 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर  ONGC, SBI Life Insurance, Adani Enterprises, HDFC Bank और Sun Pharma टॉप गेनर स्टॉक में शामिल हुए. जबकि, Cipla, Dr Reddy’s Labs, Bajaj Auto, BPCL और ITC टॉप लूजर शेयरों की श्रेणी में शामिल हुए.

एशिया के अन्य बाजारों में भी तेजी

एशिया में शेयरों ने बढ़त बनाए रखी. जापान का निक्केई 0.8 फीसदी ऊपर था. ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.35 प्रतिशत बढ़ा. दक्षिण कोरिया में कोप्सी और हांगकांग में हैंग सेंग ने 1 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई. शुक्रवार कोअमेरिकी बाजारों में सुस्ती दिखी थी. DOW में मजबूती देखने को मिल रही है. सोमवार की सुबह WTI CRUDE की कीमतों में 0.38% की तेजी देखने को मिली. इसके बाद भाव 78.31 डॉलर पर पहुंच गया. वहीं, BRENT CRUDE OIL की कीमतों में 0.35 प्रतिशत का उछाल आया जिसके बाद कीमत 83.84 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. बताया जा रहा है कि ईरान समर्थित उग्रवादियों ने लाल सागर में एक टैंकर को निशाना बनाकर अलग-अलग हमले किया. सात ही, जॉर्डन में 3 अमेरिकी सैनिकों की हत्या कर दी है. इसका कारण तेल की कीमतों में आग लगने की संभावना है.

BalKrishna Industries शेयर गिरे

शेयर बाजार में तेजी के बीच बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयर (BalKrishna Industries) की कीमतें आज फिर से गिर गए हैं. सुबह 10.45 बजे कंपनी के शेयर 0.81 प्रतिशत यानी 20.40 रुपये टूटकर 2,506.60 पर कारोबार कर रहा है. स्टॉक पिछले पांच दिनों में करीब 3.51 प्रतिशत यानी 91.00 रुपये की गिरावट आयी है. वहीं, एक साल में कंपनी के शेयर ने 15.09 प्रतिशत यानी 328.10 रुपये का रिटर्न निवेशकों को दिया है.

Undefined
Share market today: मजबूती के साथ खुला भारतीय बाजार, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 21400 के पार 7

KPIT Technology 4.40 प्रतिशत टूटा

केपीआईटी प्रौद्योगिकी (KPIT Technology) के शेयर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन करीब 4.40 प्रतिशत यानी 62.35 रुपये टूटकर 1,353.10 पर कारोबार कर रहा है. पिछले पांच दिनों में कंपनी के स्टॉक की कीमत 190 रुपये यानी 12.13 प्रतिशत की गिरावट आयी है. जबकि, एक साल में कंपनी के शेयर निवेशकों को 91.21 प्रतिशत यानी 646.95 रुपये का रिटर्न दिया है.

Undefined
Share market today: मजबूती के साथ खुला भारतीय बाजार, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 21400 के पार 8

Bandhan Bank एक प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा शेयर

निफ्टी पर बैंकिग इंडेक्डस (Banking Index) में आज तेजी देखने को मिल रही है. इस बीच, बंधन बैंक के शेयर 1.29 प्रतिशत यानी 2.85 रुपये की तेजी के साथ 223.80 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. पिछले छह महीने में कंपनी के स्टॉक में 0.13 प्रतिशत यानी 0.03 रुपये की मामूली बढ़त देखने को मिली है. जबकि, एक साल में बंधन बैंक के निवेशकों को 7.52 प्रतिशत यानी 18.20 रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.

Undefined
Share market today: मजबूती के साथ खुला भारतीय बाजार, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 21400 के पार 9

Navin Fluorine international ltd टूटा शेयर का भाव

Navin Fluorine international ltd के शेयरों में आज एक प्रतिशत के करीब गिरावट देखने को मिली है. कंपनी के स्टॉक 0.97 प्रतिशत यानी 32.30 रुपये की गिरावट के साथ 3312.25 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 14.07 प्रतिशत यानी 542.20 रुपये की गिरावट देखने को मिली है.

Undefined
Share market today: मजबूती के साथ खुला भारतीय बाजार, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 21400 के पार 10
Also Read: IPO This Week: इस सप्ताह मार्केट में बरसेगा धन, बाजार में आएंगे 6 नये आईपीओ, दाव पर लगेंगे करोड़ों रुपये

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें