21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: भारतीय शेयर बाजार की बेहतरीन शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी भी उछला

Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत हुई है. प्री-ओपनिंग में मार्केट के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी तेजी से उछले. लार्ज और मिडकैप के बजाए स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के ज्यादा मौके देखने को मिल रहा है.

Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन हरे के निशान के साथ दिख रहा है. प्री-ओपनिंग में मार्केट के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी तेजी से उछले. लार्ज और मिडकैप के बजाए स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के ज्यादा मौके देखने को मिल रहा है. हालांकि, सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 0.27 प्रतिशत यानी 200 अंक चढ़कर 73,938.46 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी पर 0.21 प्रतिशत यानी 47.60 अंक चढ़कर 22,415.60 पर पहुंच गया है. बाजार में आज 2741 कंपनियां कारोबार कर रही हैं. 2129 कंपनियों के स्टॉक लाभ में कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 527 कंपनियों के स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, 88 कंपनियों के शेयर भाव में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है.

Sensex2 2
Bse sensex.

कैसा था सेंसेक्स-निफ्टी पर कारोबार

बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर छह कंपनियों के स्टॉक घाटे में कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 24 कंपनियों के स्टॉक में लाभ में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी पर एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर में लाभ में कारोबार हो रहा है. बैंक और मेटल में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर सिप्ला, जेएसडब्लू स्टील, टाटा स्टील, हीरो मोटर्स कॉर्प, हिंडाल्को और एक्सिस बैंक के स्टॉक टॉप गेनर्स में शामिल हुए हैं. जबकि, टाटा कंज्यूमर, एचडीएफसी लाइफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक और टाइटन के स्टॉक टॉप लूजर्स में शामिल हुए हैं.

Also Read: मुकेश अंबानी के मेगा प्लान को सरकार से मिली मंजूरी, होगी पैसे की बारिश, स्टॉक में दिखेगा एक्शन

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू बाजार एक दायरे में रहे. भले ही पश्चिम एशिया में तनाव नरम पड़ता दिख रहा है लेकिन कच्चे तेल में तेजी को देखते हुए निवेशक सजग रुख अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने से विदेशी निवेशकों की निकासी जारी रह सकती है लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों से बाजार को समर्थन मिल रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें