Share Market Opening Bell: होली से पहले ग्लोबल मार्केट में मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच घरेलू बाजार लाल रंग में दिख रहा है. प्री-ओपनिंग में ही बाजार टूट गया था. सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स कारोबार के दौरान 0.29 प्रतिशत यानी 211.44 अंक टूटकर 72,429.75 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.24 प्रतिशत यानी 52.15 अंक गिरकर 21,959.80 पर था. आज आईटी के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आईडी इंडेक्स करीब 1180 अंक टूट गया है. बाजार में आज 2815 कंपनियों के शेयर कारोबार कर रहे हैं. इसमें 1026 कंपनियों के स्टॉक नुकसान में और 1684 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रहा है. हालांकि, 105 कंपनियों के स्टॉक में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है.
सेंसेक्स-निफ्टी का क्या है हाल
बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर 15 कंपनियों के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 15 कंपनियों के स्टॉक में नुकसान देखने को मिल रहा है. वहीं, निफ्टी पर ऑटो आईटी और मेटल को छोड़कर सभी सेक्टर लाभ में कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी में करीब 133 अंकों की तेजी है. एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विस, फॉर्मा, रियलिटी और हेल्थ केयर इंडेक्स आदि में भी मामूली तेजी देखने को मिल रहा है. बीपीसीएल, अपोलो हॉस्पीटल, सिप्ला, बजाज ऑटो, सन फॉर्मा और आईटी के शेयर आज टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए हैं. जबकि, एचसीएल टेक, विप्रो, इफोसिस, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयर आज दो प्रतिशत से ज्यादा टूटकर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए हैं.
Also Read: नेशनल पेंशन सिस्टम अब आधार वेरिफिकेशन होगा जरुरी, जानें क्या है नया नियम और कब से होगा लागू
कैसा था कल का बाजार
वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजारों के मानक सूचकांकों में बृहस्पतिवार को लगभग एक प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अनुमान जताया है कि इस साल ब्याज दर में तीन बार कटौती की जाएगी. इसके बाद वैश्विक बाजारों में तेजी देखने को मिली थी. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 539.50 अंक यानी 0.75 प्रतिशत उछलकर 72,641.19 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 780.77 अंक तक उछलकर 72,882.46 अंक पर पहुंच गया था. यह लगातार दूसरा कारोबारी सत्र है जब सेंसेक्स लाभ में रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 172.85 अंक यानी 0.79 प्रतिशत चढ़कर 22,011.95 अंक पर पहुंच गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.