Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की जबरदस्त शुरुआत हुई है. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी उछल पड़े. मार्केट में हो रही खरीदारी के कारण सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 0.43 प्रतिशत यानी 316.98 अंक चढ़कर 73,965.60 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.35 प्रतिशत यानी 77.80 अंक चढ़कर 22,414.20 पर था. एशियान के अन्य बाजारों में भी तेजी देखने को मिली है. हालांकि, एक्सपर्ट ने आशंका जाहिर की है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के द्वारा बिकवाली शुरू की जा सकती है. आज सुबह, 2763 कंपनियां कारोबार कर रही हैं. इसमें 2006 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, 672 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान देखने को मिल रही है.
कैसा है सेंसेक्स-निफ्टी पर कारोबार
बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर 25 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, पांच कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान है. वहीं, निफ्टी पर बैंक, आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल में तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा भी सभी सेक्टरों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. जबकि, मेटल सेक्टर में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी पर भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टाइटेन, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम, एनटीपीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक टॉप गेनर्स में शामिल हुए. जबकि, ब्रिटेनिया, टाटा कंज्यूमर, हिंडाल्को, पावरग्रिड, एल एंड टी और बीपीसीएस के स्टॉक टॉप लूजर्स में शामिल हुए.
Also Read: रिलायंस का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ स्थिर, पूरे वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 69,621 करोड़ रुपये का लाभ
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
एचडीएफसी सिक्योरिज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव के नरम पड़ने से सोमवार को अधिकांश वैश्विक बाजारों में तेजी का माहौल रहा. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि पश्चिम एशिया के तनाव में कुछ राहत मिलने से भारतीय बाजार ने पिछले शुक्रवार के सुधारात्मक रुख को जारी रखा. मझोली और छोटी कंपनियों के प्रति नए सिरे से रुझान बढ़ने से पुनरुद्धार सभी क्षेत्रों में देखा गया. उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में कुछ राहत दिखी है लेकिन अभी भी यह ऊंचे स्तर पर बना हुआ है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.