Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत के बीच लंबी छुट्टी के बाद भारतीय शेयर बाजार में उत्साह देखने को मिल रहा है. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों तेजी से आगे बढ़े. सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 0.69 प्रतिशत यानी 511.86 अंक उछलकर 74,163.21 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 0.79 प्रतिशत यानी 176.15 अंक चढ़कर 22,503.05 पर बना हुआ था. वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दिन, चीन के बाजार में तेजी की उम्मीद की जा रही है. सितंबर के बाद पहली बार मार्च में चीन के मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई का विस्तार हुआ है. आकड़ों के अनुसार, साल की बेहतर शुरुआत के बाद, चीन ने अपने बढ़त को बरकरार रखा है. इस बीच भारतीय बाजार में आज 3135 कंपनियों के स्टॉक कारोबार कर रहे हैं. इसमें 2538 कंपनियों के स्टॉक में लाभ में कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 457 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान लगा दिख रहा है. वहीं, 140 कंपनियों के स्टॉक स्थिर पड़े दिख रहे हैं.
सेंसेक्स-निफ्टी का क्या है हाल
बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर केवल तीन कंपनियों के स्टॉक 0.50 प्रतिशत से कम की गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि, 27 कंपनियों के स्टॉक में तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं. जेएसडब्लू स्टील और टाटा स्टील में दो प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, निफ्टी पर सारे सेक्टरों में तेजी देखने को मिल रहा है. बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा तेज उछाल देखने को मिल रहा है. बैंक निफ्टी 446.05 अंक चढ़ा है. इसके अलावा, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी बेहतर तेजी देखनी को मिल रही है.
Also Read: अप्रैल के पहले दिन आमलोगों को मिली बड़ी राहत, 30 रुपये तक कम हो गए रसोई गैस के दाम
कैसा रह सकता है बाजार
स्वास्तिक इनवेस्टमार्ट लि. के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर ने कहा कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक तीन अप्रैल से शुरू होगी. बैठक में नीतिगत दर पर विचार-विमर्श और अर्थव्यवस्था की स्थिति का विश्लेषण किया जाएगा. पांच अप्रैल को मौद्रिक समीक्षा की घोषणा की जाएगी. इसका असर बाजार पर दिखेगा. इसके अलावा, एक अप्रैल को वाहन बिक्री आंकड़े आने के साथ इन कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर होगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, लोगों की नजर डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति और कच्चे तेल की कीमतों पर भी रहेगी। वे विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) निवेश पर भी नजर रखेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.