Share Market Opening: भारतीय शेयर बाद में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. चौतरफा बिकवाली के कारण सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 1.02 प्रतिशत यानी 731.31 अंक टूटकर 70,823.88 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.90 प्रतिशत यानी 196 अंक टूटकर 21,547.25 पर दिख रहा है. तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स पर केवल पांच कंपनियां हरे के निशान के साथ कारोबार कर रही हैं. जबकि, 25 कंपनियों लाल निशान में दिख रही हैं. बताया जा रहा है कि ग्लोबल मार्केट में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर देखने को मिल रहा है. कल अमेरिकी बाजार भी टूट गया था. आज सुबह दूसरे एशियाई बाजार भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार में गिरावट का असर आईटी इंडेक्स पर देखने को मिल रहा है. ये करीब दो प्रतिशत तक टूट गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.